IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस ने कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी है. बता दें कि पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस 2022 में चैंपियन बनी थी, वहीं 2023 में उपविजेता रही. हार्दिक पांड्या क्या अब मुंबई इंडियंस को भी ऐसी ही सफलता दिला पाएंगे? यह सवाल हर किसी के जुबां पर है. वहीं, अब पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने भी पांड्या पर प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्रवीण कुमार से रिपोर्टर सवाल पूछता है, क्या मुंबई इंडियंस ने जल्दबाजी में पांड्या को कप्तान बनाया… क्या कप्तान बनाने का फैसला सही है? इसपर प्रवीण कहते हैं- आईपीएल से दो महीने चोटिल हो जाते हैं. देश के खेलते नहीं है. अपने राज्य के लिए खेलते नहीं है. पैसा कमाना है… आपको कौन रोक रहा है? लेकिन आपको राज्य के लिए खेलना होगा.
Former cricketer Praveen Kumar talking about Hardik Pandya how he’s fit only for IPL but not for nation or domestic. He also feels Rohit Sharma could have captained 3-4 more years in MI colour💔 pic.twitter.com/2I6Hljvf88
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) March 12, 2024
बता दें कि प्रवीण कुमार आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं. पूर्व तेज गेंदबाज ने युवा खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे आईपीएल के बजाय इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलु क्रिकेट को प्राथमिकता दें और अपने करियर में दोनों चीजों में संतुलन बनाने की कोशिश करें.
अबतक कैसा रहा पांड्या का IPL करियर
हार्दिक पांड्या ने अबतक अपने आईपीएल करियर में कुल 123 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने बल्लेबाजी में 2309 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 53 विकेट अपने नाम किए हैं.
IPL का शेड्यूल
- 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
- 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
- 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
- 24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
- 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
- 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- 28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
- 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
- 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
- 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
- 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
- 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
- 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
- 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे