IPL 2024 SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. 24 मई (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-2 मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया. मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 176 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी. अब फाइनल मुकाबले में हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. कोलकाता ने पहले क्वालिफायर में हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी.
इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11 में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई. वहीं श्रीलंकाई स्पिनर विजयकांत वियासकांत इस मैच से बाहर रहे.
ये भी पढ़ें- IPL Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच घमासान, किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
राजस्थान के सामने 175 रनों का लक्ष्य
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट पर 175 रन बनाए. हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल रहे. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं आवेश खान को दो विकेट मिला.
IPL 2024 Qualifier 2 | राजस्थान को 36 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची हैदराबाद की टीम#SRHvsRRQualifier2 #IPL2024 #RRvsSRH #IPLUpdate #VistaarNews pic.twitter.com/EJlMgbK6hK
— Vistaar News (@VistaarNews) May 24, 2024
दोनों टीमों के बीच लगभग बराबर की टक्कर
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दोनों टीमों के बीच लगभग बराबर की टक्कर रही है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 19 मैच खेले गए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 और राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच जीते हैं. दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मई को मुकाबला खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रन से जीत हासिल की थी.
फाइनल में KKR से होगा सामना
कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद कर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी. चूंकि SRH प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी, इसलिए उसे फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिला. अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर खिताबी भिड़ंत में जगह बना ली है. हैदराबाद और कोलकाता के बीच फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.