Vistaar NEWS

IPL 2024: पहली बार मिचेल स्टार्क ने KKR के पैसे वसूल कराए, 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

IPL 2024

मिचेल स्टार्क

IPL 2024 KKR vs MI: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया. केकेआर ने मुंबई को 170 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बना लिए थे. क्रीज पर टिम डेविड थे इसलिए जीत की उम्मीद कायम थी. लेकिन 19वां ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क ने 4 गेंद के अंतराल में 3 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. स्टार्क पर केकेआर की इस उम्मीद पर खरा उतरने का दबाव है, जो कम से कम शुरुआती मैचों नहीं हुआ. इससे उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: अब भी मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में मिल सकती है एंट्री, RCB की उम्मीद भी बरकरार, जानें क्या है समीकरण

कोलकाता को दिलाई जीत

लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस गेंदबाद ने उस वक्त सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, जब केकेआर को इसकी सख्त जरूरत थी. इसलिए कम से कम इस मैच में तो यह कहा ही जा सकता है कि मिचेल स्टार्क ने पैसे वसूल करा दिए. मिचेल स्टार्क जब मुंबई की पारी का 19वां ओवर लेकर आए तो टिम डेविड ने पहली गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. मिचेल इससे पहले आरसीबी के खिलाफ आखिरी ओवर में 3 छक्के खा चुके थे और केकेआर के फैंस के जेहन में वही यादें ताजा हो आईं.

लेकिन मिचेल स्टार्क यूं ही दिग्गजों में शुमार नहीं हैं. वे बार-बार एक ही गलती नहीं करते. इस बार मिचेल अलग अंदाज में सामने थे और उन्होंने छक्का लगाने वाले टिम डेविड को अगली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवा दिया. स्टार्क ने इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर पीयूष चावला और पांचवीं गेंद पर कोएत्जी को बोल्ड किया.

स्टार्क ने मुंबई के 4 बल्लेबाजों को आउट किया

मिचेल स्टार्क ने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. यह आईपीएल इतिहास में सिर्फ चौथा मौका है जब केकेआर के किसी गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट झटके हैं. हालांकि, इस प्रदर्शन के बावजूद स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाए. यह अवॉर्ड केकेआर के ही वेंकटेश अय्यर को मिला, जिन्होंने 70 रन की पारी खेली.

Exit mobile version