IPL 2024 RCB vs GT: आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला आज शनिवार को को चेन्नई के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस इस सीजन दूसरी बार आमने- सामने थी. जहां आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया है. पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया था. गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन 11 में से 4 जीतकर 9वें स्थान पर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 में से 4 मैच जीतकर 7वें स्थान पर है.
दोनों ही टीमें इस सीजन प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 147 रन बनाए. टीम के लिए शाहरुख खान ने 37 रनों और राहुल तेवतिया ने 35 रनों की पारियां खेली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला था.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की धमाकेदार पारी, RCB ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया
फाफ डु प्लेसिस ने बनाए सर्वाधिक 64 रन
गुजरात टाइटंस के लिए जोशुआ लिटिल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा नूर अहमद को 2 कामयाबी मिली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 23 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा विराट कोहली ने 27 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली ने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि, विल जैक्स, ग्लैन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन सस्ते में पवैलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने आरसीबी को जीत तक पहुंचा दिया.
वहीं, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखा है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं. इस तरह फाफ डु प्लेसिस की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं.
महज 147 रनों पर सिमटी गुजरात टाइटंस
इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस 19.3 ओवर में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई. गुजरात टाइटंस के लिए शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. इसके अलावा राहुल तेवतिया ने 35 और डेविड मिलर ने 30 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज के अलावा यश दयाल और विजयकुमार वयशक ने 2-2 विकेट झटके. कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन को 1-1 कामयाबी मिली.