IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब 12 दिन का समय बचा हुआ है. जल्द ही 18वें सीजन की ट्रॉफी के लिए 10 टीमें भिड़ेंगी. सभी टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजनों में से एक के लिए जोरों से तैयारियां कर रहे हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में आईपीएल 2025 के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर कहा गया है.
शराब और तंबाकू के विज्ञापनों पर रोक
आईपीएल चेयरमैन को लिखी चिट्ठी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल 2025 के दौरान तंबाकू और शराब के विज्ञापन ना दिखाने को कहा है. मंत्रालय ने कहा की क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन में कई बार अप्रत्यक्ष रूप से शराब और तंबाकू को प्रमोट किया जाता है. इस पर रोक लगानी चाहिए.
इस चिट्ठी में कहा गया कि शराब और तंबाकू से भारत ने कैंसर, डायबिटीज और कई तरह की फेंफड़ों की बिमारी होती. हर साल भारत में इन से लगभग 14 लाख लोगों की मौत हो जाती है. स्टेडियम के साथ-साथ टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान बीच में आने वाले विज्ञापनों में भी तंबाकू और शराब के विज्ञापन नहीं आने चाहिए.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: जिस कोच गौतम गंभीर पर उठने लगे थे सवाल, उनके कड़े फैसलों ने टीम को बनाया चैंपियंन
आईपीएल 2025 का शेड्यूल
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी. फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके साथ क्वालिफायर-2 भी यहीं होगा. वहीं, क्वालिपायर-1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. 10 टीमों के बीच 74 मैच कुल 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे. 18वां सीजन कुल 75 दिन तक चलेगा.
