RCB vs CSK: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच खेला गया. आरसीबी ने रोमांचक मैच में चेन्नई को 2 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ पॉइन्ट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने चेन्नई को 214 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी चेन्नई 211 रन बना सकी.
आरसीबी का शेपर्ड शो
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत शानदार रही. जैकेब बेथेल और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 97 रन की पार्टनरशिप बनाई. बेथेल ने 55 और कोहली ने 62 रन की पारी खेली. इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने मिडिल ओवरों में वापसी की और रनों पर ब्रेक लगा दी. आखिरी दो ओवरों में शेपर्ड ने 14 गेंदों में 51 रन की पारी से आरसीबी को 213 तक पहुंचा दिया. शेपर्ड ने इस तेज पारी के साथ आईपीएल में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट पथिराना ने निकाले.
चेन्नई को मिली हार
रनचेज में चेन्नई की शुरुआत शानदार रही. आयुष म्हात्रे ने पावरप्ले में आरसीबी के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. शुरुआती झटकों के बाद जडेजा और म्हात्रे के बीच 114 रन की पार्टनरशिप से चेन्नई मैच में बनी रही. 17 साल के म्हात्रे ने 94 रन की पारी खेली. वो शतक से चूक गए लेकिन अपनी टीम को मैच में बनाए रखा. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 15 रन की चाहिए थे. यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी से मैच आरसीबी को जिता दिया.
यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: रोमारियो शेपर्ड ने चिन्नास्वामी में निकाला खलील का जुलूस, एक ही ओवर में कूट दिए 33 रन, जड़ी IPL की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना
6 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 2 विकेट गवाकर 58 रन बनाए हैं.
20 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 5 विकेट गवाकर 213 रन बनाए हैं. कोहली और शेपर्ड ने दमदाप फिफ्टी जड़ी.
18 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 5 विकेट गवाकर 158 रन बना लिए हैं. शेपर्ड (1) और पाटीदार (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
14 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 2 विकेट गवाकर 140 रन बना लिए हैं. पड्डिकल (14) और पाटीदार (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चेन्नई को मिली पहली सफलता
जैकेब बेथेल फिफ्टी लगाकर हुए जडेजा का शिकार, ब्रेविस ने शानदार कैच पकड़ा.
जैकब बेथेल ने 27 गेंद में पहली आईपीएल फिफ्टी पूरी की.
8 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने बिना विकेट गवाए 87 रन बना लिए हैं. बेथेल (49) और कोहली (38) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
6 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने बिना विकेट गवाए 71 रन बना लिए हैं. बेथेल (42) और कोहली (29) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने बिना विकेट गवाए 60 रन बना लिए हैं. बेथेल (42) और कोहली (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
2 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने बिना विकेट गवाए 16 रन बना लिए हैं. बेथेल (15) और कोहली (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
आरसीबी बनाम सीएसके हेड टू हेड
कुल मैच: 34
सीएसके: 21
आरसीबी: 12
कोई परिणाम नहीं: 1
सीएसके की संभावित प्लेइंग 11
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट/जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
आरसीबी ने अब तक चेन्नई को एक सीजन के दोनों मैचों में नहीं हराया है.
