Vistaar NEWS

IPL 2025: KKR में बड़ा बदलाव? कप्तान अय्यर की होगी छुट्टी! मुंबई इंडियंस का ये स्टार खिलाड़ी संभाल सकता है कमान

KKR

केकेआर

IPL 2025: आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर अपने मौजूदा चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को कप्तानी से हटाने हटाने पर विचार कर रही है. आईपीएल 2025 में केकेआर को श्रेयस अय्यर की जगह टीम को एक नया कप्तान मिल सकता है, जिसकी घोषणा जल्द ही हो सकती है.

सूर्यकुमार यादव की केकेआर में वापसी

रिपोर्ट्स के अनुसार, केकेआर ने मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से संपर्क किया है और उन्हें टीम की कप्तानी का प्रस्ताव दिया है. सूर्यकुमार यादव केकेआर का कप्तान बन सकते हैं, और अगर यह डील फाइनल हो जाती है तो यह केकेआर के लिए एक बड़ा कदम होगा. 33 वर्षीय सूर्यकुमार यादव वर्तमान में टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और इस फॉर्मैट में टीम इंडिया के कप्तान भी हैं. ऐसे में उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता का केकेआर को काफी फायदा हो सकता है. सूर्यकुमार पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में उनके केकेआर में जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.

ट्रेड के जरिए हो सकती है डील

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. पहले टीमें सिर्फ चार खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती थीं, लेकिन अब इस नियम में बदलाव हो सकता है. टीमें  अब छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इस बदलाव के तहत केकेआर सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस से ट्रेड कर सकती है. इस डील के अंतर्गत केकेआर का कोई खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के पास जा सकता है या फिर केकेआर मुंबई को सूर्या के बदले पैसा दे सकती है.

मुंबई इंडियंस से खुश नहीं है सूर्यकुमार

ट्रेडिंग इसलिए भी हो सकती है क्योंकि खबरें थीं कि सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के कुछ फैसलों से खुश नहीं थे. यहां तक कि ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि मुंबई इंडियंस आगामी सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है. हालांकि, जब सूर्यकुमार टीम इंडिया के कप्तान बने, तो यह भी चर्चा हुई कि मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या की जगह उन्हें कप्तान बना सकती है. फिलहाल, इस विषय पर किसी भी फ्रेंचाइजी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

मुंबई इंडियंस की चुनौतियां

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव का खोना एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. हालांकि, अगर इस डील के बदले उन्हें एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी या बड़ी रकम मिलती है, तो वह अपनी टीम को फिर से मजबूत करने में सक्षम हो सकते हैं. आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो हमेशा से ही रोमांचक रही है और इस बार भी कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Dragon Capsule: जानिए क्या है SpaceX का ड्रैगन क्रू कैप्सूल, जो सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से लाएगा वापस

Exit mobile version