KKR vs CSK: आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 57वां मैच खेला गया. चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेटे से हराकर सीजन तीसरी जीत दर्ज की है. इस हार के बाद केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने सीएसके को 180 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी चेन्नई ने 8 विकेट गवाकर मैच जीत लिया.
केकेआर की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने धीमी शुरुआत की. गुरजाब के सस्ते में आउट होने के बाद नरेन और रहाणे ने पारी को संभाल लिया. दोनों के बीच 58 रन की पार्टनरशिप हुई. नरेन ने 26 और रहाणे ने 48 रन की पारी खेली. आखिर में पांडे ने 36 और रसल ने 38 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 179 रन तक पहुंचा दिया. चेन्नई के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले.
चेन्नई की दमदार बल्लेबाजी
रनचेज में उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के दोनों ओपनर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. पावरप्ले में ही 60 रन के स्कोर पर 5 विकेट गवा दिए. चेन्नई के लिए डेब्यू कर रहे उरविल पटेल ने 11 गेंदों में 31 रन की पारी से सबको चौंका दिया. इसके अलावा दूबे ने और ब्रेविस ने रन का पारी खेली. आखिर में धोनी ने कम्बोज के साथ मिलकर मैच खत्म कर दिया.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, फॉर्म पर उठ रहे थे सवाल, खेलते रहेंगे ODI
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना
केकेआर की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.
