Vistaar NEWS

भारत-पाकिस्तान की बढ़ती टेंशन के बीच IPL पर पड़ सकता है असर, मुंबई और पंजाब के मैच में हो सकता है बदलाब

MI vs PBKS

मुंबई बनाम पंजाब (फोटो-IPL)

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब IPL पर भी पड़ता दिख रहा है. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं. इसके बाद उत्तर और पश्चिम भारत के कम से कम 18 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. इन हवाई अड्डों में श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर जैसे प्रमुख हवाई अड्डे शामिल हैं.

IPL पर पड़ेगा असर

इस स्थिति का सीधा असर IPL मैचों पर भी पड़ने लगा है. धर्मशाला, जो पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान है, वहां गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होना है. इसके बाद 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच भी इसी मैदान पर प्रस्तावित है. लेकिन धर्मशाला हवाई अड्डे के बंद होने से इन मैचों पर संकट मंडराने लगा है.

पंजाब और मुंबई का मैच हो सकता है शिफ्ट

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, 11 मई को होने वाला पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबला अब मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि पंजाब टीम को फिलहाल कोई यात्रा संबंधी परेशानी नहीं है क्योंकि वे इस हफ्ते के अंत तक धर्मशाला में ही रहेंगे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम को रविवार को दिल्ली में गुजरात टाइटन्स से मुकाबला खेलना है और उनके लिए धर्मशाला से दिल्ली लौटना चुनौतीपूर्ण हो गया है.

अधिकारी ने कही यह बात

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “इस समय हालात पूरी तरह अनिश्चित हैं. टीमों से बातचीत चल रही है और सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी बस से भी वापस जा सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ खिलाड़ियों की बात नहीं है, बल्कि प्रसारण टीम और भारी उपकरणों की आवाजाही भी एक बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar से लेकर Shikhar Dhawan तक… भारत की एयर स्ट्राइक पर इन क्रिकेटर्स ने दी सेना को बधाई

Exit mobile version