Vistaar NEWS

IPL 2025: 18वें सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई चेन्नई, जानें पांच बार की चैंपियंन टीम से कहां हुई चूक

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो-IPL)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई है. लेकिन पांच बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स रेस से बाहर हो गई है. चेन्नई की टीम इस सीजन प्लेऑफ की रेस बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. कल चेन्नई को पंजाब के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. अगर टीम पंजाब के खिलाफ अपने 10वें मैच में जीत हासिल कर लेती तो प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनी रहती.

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई इस सीजन केवल चौथी बार प्लेऑफ में नहीं जा रही है. टीम 16 बार आईपीएल का हिस्सा रही है. जिसमें से 12 बार प्लेऑफ और 10 बार फाइनल का खेला है. लेकिन इस बार टीम में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है.

चेपॉक का नहीं मिला साथ

इस सीजन टीम के खराब प्रदर्शन पर नजर डालें तो सबसे बड़ी वजह घर में मिली लगातार हार रही हैं. चेन्नई ने इस सीजन चेपॉक में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 में हार का सामना करना पड़ा है. जो अब तक के किसी भी सीजन से ज्यादा है. हार के आंकड़ों में अभी बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि अभी एक और मैच खेलना बांकी है. कई टीमों ने इस साल चेपॉक के किले को सालों बाद भेद दिया. जिसमें आरसीबी, डीसी और एसआरएच जैसे नाम शामिल हैं.

बल्लेबाजी रही फ्लॉप

चेन्नई की बल्लेबाजी इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. टॉप और मिडिल ऑर्डर ने टीम को सभी मैचों में निराश किया है. चेन्नई की गेंदबाजी शानदार रही है और बल्लेबाजी उतनी ही खराब रही है. चेन्नई के खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 10 मैचों में बल्लेबाजों ने पावरप्ले में केवल 6 छक्के लगाए हैं.

चेपक में एक सीजन में CSK की सबसे ज़्यादा हार

2025 में पांच (6 मैच)*
2008 में चार (7 मैच)
2012 में चार (फाइनल सहित 10 मैच)

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियस को लगा बड़ा झटका, विग्नेश पुथुर चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर, यह खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

Exit mobile version