IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के शुरु होने में अब बस 5 दिन का समय बचा हुआ है. 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबले आईपीएल 2025 का आगाज होगा. सभी 10 टीमें जोरों से तैंयारियों में लगी है. फिर चाहे नैट्स में पसीना बहाना हो या नए सीजन के लिए बड़ी घोषणाओं का ऐलान करना हो. दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अक्षर पटेल को 18वे सीजन के लिए कप्तानी की कमान सौंपी थी. और अब साउथ अफ्रीका को दिग्गज बल्लेबाज फाफ दु प्लेसी को टीम का नया उप-कप्ताना बना दिया है.
Pick up your phones, it’s your vice-captain calling 💙❤️ pic.twitter.com/W3AkYO4QKZ
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 17, 2025
फाफ होंगे उप-कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने एक्स अकांउंट पर एक वीडियों पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. इस वीडियो में फाफ किसी से फोन पर बात कर रहे होते हैं. और कहते हैं कि हां मैं दिल्ली का उप कप्तान हूं. मैं घर पर ही हूं. इसके बाद वे कहते हैं टीम और टीम के खिलाड़ी दोनों ही शानदार हैं. फाफ को दिल्ली ने 2 करोड़ कीमत पर मैगा ऑक्शन से खरीदा था. फाफ फिछले साल आरसीबी का हिस्सा थे. उन्हें कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है और वे मैदान पर अक्षर पटेल का काम आसान बना देंगे.
यह भी पढ़ें: PSL छोड़ IPL खेलने आया ये अफ्रीकी खिलाड़ी, भड़के PCB ने भेजा लीगल नोटिस
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली की टीम
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक-फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डुप्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव