IPL 2025 Final: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला गया. आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराकर पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है. कई बार फाइनल में पहुंच कर खिताब से चूकने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ‘ई साला कप नमदे’ (इस साल कप हमारा) का नारा आखिरकार सच साबित हो गया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने पंजाब को 191 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब 7 विकेट गवाकर 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने पहला खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद कोहली भावुक नजर आए.
ऐसा रहा मैच का हाल
फाइनल मैच में टॉस हारकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जो टीम के स्कोर को मजबूती देने में सहायक रही. धीमी पिच पर 191 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स के लिए आसान नहीं था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के कसी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के सामने टिक नहीं पाई. आरसीबी के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके और पंजाब किंग्स को जीत से रोक दिया. यह जीत आरसीबी के लिए एक ऐतिहासिक पल है, जिसने क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 लीग में अपनी छाप छोड़ दी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final: ‘भारत माता की जय’ से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने बांधा समां
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
पंजाब को जीत के लिए 18 गेंद में 47 रन चाहिए.
भुवी ने एक ही ओवर में दो विकेट के साथ आरसीबी की वापसी करा दी है.
15 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 4 विकेट गवाकर 119 रन बना लिए हैं. निहाल (13) और शशांक (9) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
13 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 4 विकेट गवाकर 103 रन बना लिए हैं. निहाल (2) और शशांक (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंजाब को जीत के लिए 20 ओवर में 191 रन का टागरगेट मिला है.
20 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 9 विकेट गवाकर 190 रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए विराट ने 43 और जितेश ने 24 रन की पारी खेली. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और काइल जेमिसन ने 3-3 विकेट झटके.
16 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 4 विकेट गवाकर 145 रन बना लिए हैं. जितेश (11) और लिविंगस्टोन (19) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
14 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 3 विकेट गवाकर 126 रन बना लिए हैं. कोहली (41) और लिविंगस्टोन (14) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
12 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 3 विकेट गवाकर 103 रन बना लिए हैं. कोहली (32) और लिविंगस्टोन (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 2 विकेट गवाकर 87 रन बना लिए हैं. कोहली (27) और पाटीदार (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
8 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 2 विकेट गवाकर 69 रन बना लिए हैं. कोहली (19) और मयंक (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
6 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 1 विकेट गवाकर 55 रन बना लिए हैं. कोहली (13) और मयंक (24) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
फाइनल में जमे कोहली!
Magical wrists! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 3, 2025
KING gets going! @imVkohli punches his first four off #jamieson in the #tataipl Final! 👑
P.S. The jersey No.18 averages 50+ in T20 finals, will he be #rcb‘s jeetne ka reason tonight? 👀
LIVE NOW ➡ https://t.co/XmOkxMNq4t#iplfinals 👉 #rcbvpbks on Star… pic.twitter.com/hI6JSchVp1
4 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 1 विकेट गवाकर 39 रन बना लिए हैं. कोहली (7) और मयंक (14) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
2 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 1 विकेट गवाकर 19 रन बना लिए हैं. कोहली (1) और मयंक (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
फाइनल मैच में दोनों टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
अहमदाबाद में फिलहाल मौसम साफ नजर आ रहा है. बारिश होने की संभावना कम है.
आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी शुरु हुई. ‘इंडिया वाले’ गाने पर कलाकारों ने दी रोचक प्रस्तुति.
अहमदाबाद में बारिश रुक गई है. लेकिन आसमान साफ नहीं हुआ है.
आरसीबी स्टार एबी डिविलियर्स और क्रिसे गेल फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंचेंगे.
अहमदाबाद में लगा फैंस का जमावड़ा
THE MAD SUPPORT FOR RCB FOR FINAL 🤯 [CricSubhayan] pic.twitter.com/kEL62o7pWD
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2025
हजारों की संख्याम में आरसीबी के फैंस स्टेडियम पहुंचे
RCB CARNAGE OUTSIDE NARENDRA MODI STADIUM. pic.twitter.com/4D74vLt6Wx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2025
ESPN की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल साल्ट अपने बच्चे के जन्म के लिए घर गए थे, लेकिन आज सुबह वे अहमदाबाद लौट आए हैं. पहले फाइनल में शामिल होने पर संशय बना हुआ था. लेकिन अब वे खेलते नजर आ सकते हैं.
फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में बारिश शुरु हो गई है. हालांकि मैच शुरु होने में अभी काफी समय बचा हुआ है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि मैच से पहले आसमान साफ हो जाएगा.
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का फाइनल मेैच देखने ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक पहुंचेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल मैच पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “मैं पंजाब किंग्स टीम को शुभकामनाएं देना चाहूंगा.”
#watch | On the IPL final match between Royal Challengers Bengaluru and Punjab Kings, Punjab CM Bhagwant Mann says, “I would like to say good luck to the Punjab Kings team.” pic.twitter.com/tothWrB8Jg
— ANI (@ANI) June 3, 2025
अहमदाबाद में फाइनल मैच से पहले बारिश शुरु हो गई है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दोनों टीम ने 18-18 मैचों में जीत दर्ज की है.
