IPL 2025: IPL के प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू में भी बड़ा बदलाव किया गया है. अब BCCI ने मुल्लांपुर (नया चंडीगढ़) और अहमदाबाद को चारों प्लेऑफ मैचों के लिए चुना है. पहले ये मैच हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाने थे, लेकिन IPL गवर्निंग काउंसिल ने मौसम और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए वेन्यू बदलने का फैसला किया.
मौसम ने बिगाड़ा खेल
भारतीय मौसम विभाग ने बेंगलुरु में गुरुवार तक “भारी से बहुत भारी बारिश” की चेतावनी जारी की है. इसी कारण IPL आयोजकों को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा. इससे पहले, RCB का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 17 मई को होने वाला मैच भी मूसलधार बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
RCB को मंगलवार दोपहर यह जानकारी दी गई, ठीक उसी समय जब वे एक वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन की तैयारी कर रहे थे. पिछले सप्ताह से लगातार हो रही बारिश और तूफान ने बेंगलुरु में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
इस बदलाव से RCB को एक फायदा ये हुआ है कि अगर मैच बेंगलुरु में रद्द होता, तो पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो में पहुंचने की उनकी उम्मीदें प्रभावित हो सकती थीं. फिलहाल RCB 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटन्स (GT) 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है.
प्लेऑफ वेन्यू में भी बदलाव
क्वालिफायर 1 – 29 मई, मुल्लांपुर
एलिमिनेटर – 30 मई, मुल्लांपुर
क्वालिफायर 2 – 1 जून, अहमदाबाद
फाइनल – 3 जून, अहमदाबाद
यह भी पढ़ें: “ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है”, एशिया कप से बाहर होने की बात पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कही यह बात
