IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी मुकाबला होने जा रहा है, और दोनों ही टीमें पहली बार ट्रॉफी जीतने की कोशिश में हैं. फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां RCB चौथी बार फाइनल में पहुंची है, वहीं पंजाब किंग्स दूसरी बार खिताबी मैच खेलेगी. लेकिन इस बार का फाइनल कुछ ऐसे दिलचस्प संयोगों से भरा है, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं ऐसे अनोखे संयोग जो इस मैच का विजेता तय कर सकते हैं:
14 में से 11 बार क्वालीफायर-1 वाली टीम बनी है चैंपियन
क्या आप जानते हैं कि जब से प्लेऑफ सिस्टम की शुरुआत हुई है, तब से 14 में से 11 बार ऐसा हुआ है जब क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने ही उस सीज़न का खिताब अपने नाम किया है? RCB इस साल क्वालीफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची है. 2011 में प्लेऑफ सिस्टम की शुरुआत के बाद से, पॉइंट टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं. अगर इतिहास दोहराता है, तो RCB के लिए यह एक बड़ा सकारात्मक संकेत हो सकता है.
इस साल पहली बार हुआ ऐसा
यह साल खेल जगत में कई ‘पहली बार’ की घटनाओं का गवाह रहा है. PSG ने 55 सालों में पहली बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता, तो वहीं क्रिस्टल पैलेस ने 119 साल का इंतजार खत्म कर FA कप फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को हराया और पहली बार यूरोपीयन कंपटीशन में जगह बनाई. इन संयोगों को देखते हुए, विराट कोहली, जिन्होंने अब तक IPL का खिताब नहीं जीता है, के लिए भी यह ‘पहली बार’ का योग बन सकता है. क्या कोहली भी अपने करियर का पहला IPL खिताब जीत पाएंगे?
3 जून और विराट कनेक्शन
IPL 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. यह तारीख विराट कोहली के लिए एक खास कनेक्शन रखती है. 3 जून यानी 03-06-2025 को अगर आप अंकों को जोड़ें (3+6+2+0+2+5), तो कुल 18 होता है, जो विराट कोहली की जर्सी का नंबर भी है. क्या यह खास ’18 वाला’ कनेक्शन किंग कोहली को IPL ट्रॉफी जिताने में मदद करेगा?
यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: बारिश के चलते फाइनल मैच रद्द हुआ तो किसे मिलेगी IPL ट्रॉफी? जानें नियम
