GT vs SRH: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मैच खेला गया. गुजरात ने एकतरफा मैच में 38 रन से हराकर सीजन की 7वीं जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने हैदराबाद को 225 रनों का टारगेट दिया. इस बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी हैदरबाद 6 विकेट गवाकर 186 रन ही बना सकी. इस हार के बाद हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
गुजरात की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत दमदार रही. साई और गिल के बीच 87 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. साई 48 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. इसके बाद गिल और बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया. गिल ने 76 और बटलर ने 63 रन का पारी खेली. आखिर में सुंदर ने 21 रन की पारी से टीम को स्कोर 224 तक पहुंचा दिय़ा. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जयदेव उनादकट ने झटके.
एक बार फिर फ्लॉप हैदराबाद
रनचेज में हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. ओपनर ट्रेविस हेड सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन किसी और बल्लेबाजी का साथ नहीं मिला. अभिषेक ने 41 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौकों के साथ 74 रन की पारी खेली. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट 2-2 विकेट कृष्णा और सिराज ने निकाले.
यह भी पढ़ें: Team India: भारतीय टीम का बांग्लादेश का दौरा हो सकता है रद्द, जानें क्या है वजह
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
20 ओवर के खेल के बाद गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट गवाकर 224 रन बनाए हैं. गिल ने 76 और बटलर ने 63 रन की पारी खेली. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जयदेव उनादकट ने निकाले.
18 ओवर के खेल के बाद गुजरात ने 2 विकेट गवाकर 203 रन बना लिए हैं. बटलर (63) और सुंदर (13) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
15 ओवर के खेल के बाद गुजरात ने 2 विकेट गवाकर 162 रन बना लिए हैं. बटलर (32) और सुंदर (6) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
7 ओवर के खेल के बाद गुजरात ने 1 विकेट गवाकर 87 रन बना लिए हैं. बटलर (2) और गिल (38) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4 ओवर के खेल के बाद गुजराज ने बिना विकेट गवाए 53 रन बना लिए हैं. साई (27) और गिल (25) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
