DC vs GT: आज दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 61वां मैच खेला जाएगा. गुजरात ने दिल्ली को एतकरफा मैच में 10 विकेट से हार दिया. इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है. गुजरात के साथ पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जगह भी पक्की हो गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने गुजरात को 200 रनों का टारगेट दिया. गुजरात ने गिल और सुदर्शन की पारियों के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
राहुल ने दिल्ली की लाज बचाई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली केपिटल्स की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में फाफ आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल ने पहले पोरेल और अक्षर के साथ पारी को संभाल लिया. पोरेल ने 30 और अक्षर ने 25 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने 65 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली. इस शतक के साथ राहुल तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक लगाने वाले आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आखिर में स्टब्स ने भी 10 गेंदों में 21 रन का कैमियो खेला. गुजरात के लिए अरशद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे.
गिल-साई की जोड़ी भारी
रनचेज में गुजरात की शुरुआत शानदार रही. साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पारी को आक्रामक शुरुआत दिलाई. गुजरात ने बिना विकेट गवाए ही आसानी से 200 रन चेज कर दिए. गिल ने 93 और साई ने 108 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 205 रनों की पार्टनरशिप हुई. जो आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है.
आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
210* – केएल राहुल और क्यू डी कॉक (एलएसजी) बनाम केकेआर, 2022
210 – शुभमन गिल और साई सुदर्शन बनाम सीएसके, 2024
205* – शुभमन गिल और साई सुदर्शन बनाम डीसी, 2025*
185 – जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर बनाम आरसीबी, 2019
एक आईपीएल सीज़न में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रन
839 – शुबमन गिल और साई सुदर्शन (जीटी, 2025)*
744 – शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (डीसी, 2021)
671 – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (पीबीकेएस, 2020)
602 – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (पीबीकेएस, 2021)
601 – विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी, 2021)
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS: पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराया, शशांक-निहाल ने जड़ी फिफ्टी
4 ओवर के खेल के बाद गुजरात टाइटंस ने बिना विकेट गवाए 49 रन बना लिए हैं. गिल (11) और साई (38) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
20 ओवर के खेल के बाद दिल्ली केपिटल्स ने 4 विकेट गवाकर 199 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने दमदार शतक लगाया.
केएल राहुल ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है. इस शतक के साथ वे आईपीएल में तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
19 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट गवाकर 183 रन बना लिए हैं. स्टब्स (14) और राहुल (103) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
17 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट गवाकर 157 रन बना लिए हैं. स्टब्स (2) और राहुल (90) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
16 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट गवाकर 151 रन बना लिए हैं. अक्षर (25) और राहुल (86) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
11 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट गवाकर 113 रन बना लिए हैं. अक्षर (2) और राहुल (71) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
11 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट गवाकर 98 रन बना लिए हैं. पोरेल (23) और राहुल (65) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट गवाकर 81 रन बना लिए हैं. पोरेल (15) और राहुल (56) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
7 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट गवाकर 50 रन बना लिए हैं. पोरेल (2) और राहुल (40) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
2 ओवर के खेल के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बिना विकेट गवाए 11 रन बनाए हैं. फाफ (1) और राहुल (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
