Vistaar NEWS

GT vs DC: गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से दी मात, रोमांचक मुक़ाबले में शतक से चूके बटलर

GT

गुजरात टाइटंस (फोटो-IPL)

GT vs DC: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 35वां मैच खेला गया. गुजरात ने इस मैच में दिल्ली को 7 विकेट हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात दिल्ली को पिछे छोड़ते हुए पॉइन्ट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 204 रनों का टारगेट दिया. जिसके जबाव नें गुजरात ने 3 विकेट गवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात के लिए 97 रन की नाबाद पारी खेलने वाले जोश बटलर को प्लेयर आफ द मैच चुना गया.

दिल्ली की दमदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने शानदार शुरुआत की. लेकिन दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. राहुल ने 28, नायर ने 31, अक्षर ने 39, स्टब्स ने 31 और आशुतोष ने 37 रन की पारी खेली. इन पारियों के दम पर दिल्ली की पारी 203 के स्कोर तक पहुंच गई. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कृष्णा ने निकाले.

बटलर ने मचाया बबाल

रनचेज में उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही कप्तान गिल 7 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद जोश बटलर ने मोर्चा संभालते हुए दिल्ली के सभी गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरु कर दिया. बटलर ने 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन का पारी खेली. भले ही बटलर अपने शतक से चूक गए. लेकिन उन्होंने टीम को जीत दिला दी. दिल्ली के लिए कुलदीप और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिले.

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा

किशन डंडौतिया

गुजरात ने 204 रनों की पीछा करते हुए 4 बॉल पहले ही टारगेट हासिल कर लिया. दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया.

किशन डंडौतिया

गुजरात को जीत के लिए 24 गेंदों में 37 रन की जरूरत है.

किशन डंडौतिया

12 ओवर के खेल के बाद गुजरात ने 2 विकेट गवाकर 110 रन बना लिए हैं. बटलर (47) और रदरफोर्ड (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

9 ओवर के खेल के बाद गुजरात ने 2 विकेट गवाकर 85 रन बना लिए हैं. बटलर (38) और रदरफोर्ड (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में गुजरात ने 1 विकेट गवाकर 65 रन बना लिए हैं. बटलर (25) और साई (34) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

5 ओवर के बाद गुजरात ने 1 विकेट गवाकर 55 रन बना लिए हैं. बटलर (24) और साई (24) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

20 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने गुजरात को 204 रनों का टारगेट दिया है. दिल्ली के लगभग सभी बल्लेबाजों ने 30 रन के कैमियो खेेले और टीम को 200 पार तक पहुंचा दिया. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कृष्णा ने झटके.

किशन डंडौतिया

12 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 3 विकेट गवाकर 122 रन बना लिए हैं. स्टब्स (15) और अक्षर (25) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

8 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 2 विकेट गवाकर 89 रन बना लिए हैं. नायर (27) और अक्षर (12) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

6 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 2 विकेट गवाकर 73 रन बना लिए हैं. नायर (19) और अक्षर (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

5 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 2 विकेट गवाकर 59 रन बना लिए हैं. नायर (8) और अक्षर (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

जैक फ्रेजर को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ ड्रॉप कर दिया.

किशन डंडौतिया

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

किशन डंडौतिया

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा

किशन डंडौतिया

गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

किशन डंडौतिया

दोनों टीम का हेड टू हेट रिकॉर्ड

कुल मैच- 05

दिल्ली- 03

गुजरात- 02

किशन डंडौतिया

कुछ देर में होगी टॉस.

Exit mobile version