IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरु होने में अब बस 12 दिन बचे हैं. जल्द ही 18वें सीजन का आगाज होगा और दुनिया भर के नामी क्रिकेटर भारत में खेलते नजर आएंगे. इससे पहले एक खबर ने दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन बढ़ा दी है. इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने लगातार दूसरी साल आईपीएल से बाहर रहने का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी ईसीबी ने भी बीसीसीआई को दे दी है. इसके बाद ब्रूक पर आईपीएल से दो साल का बैन लगाया जा सकता है.
‘मैं माफ़ी मांगता हूँ’
हैरी ब्रूक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने आगामी आईपीएल से बाहर होने का बहुत कठिन निर्णय लिया है. मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफ़ी मांगता हूँ. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है. जब से मैं छोटा था, मैंने अपने देश के लिए खेलने का सपना देखा है, और मैं इस स्तर पर अपने पसंदीदा खेल को खेलने का अवसर पाकर बेहद आभारी हूँ.”
ब्रूक ने इस पोस्ट में आगे लिखा कि आने वाली सीरिजों की तैयारियों में पूरी तरह से ध्यान लगाना चाहते हैं. ऐसा करने के लिए, उन्हें अपने करियर के अब तक के सबसे व्यस्त दौर के बाद रिचार्ज करने के लिए समय चाहिए.
पिछले साल भी नहीं हुए थे शामिल
हैरी ब्रूक पिछले साल आईपीएल 2024 में भी शामिल नहीं हुए थे. तब उनकी दादी के निधन के बाद ब्रूक ने आईपीएल का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया था. अब लगातार दो साल वो आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. दिल्ली ने ब्रूक को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. किसी खिलाड़ी के बाहर होने का असर टीम पर दिखाई देता है, अब ये दिल्ली पर भी दिखाई देगा. 10-12 दिन के अंदर टीम को रिप्लेसमेंट खोजना होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: जीत के बाद तारक मेहता वाले अय्यर के अंदाज में थिरके श्रेयस, वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल
बीसीसीआई ले सकती है एक्शन
बीसीसीआई ने इस साल के ऑक्शन से पहले नया नियम बनाया था. इसमें सभी टीम से फीडबैक भी लिया गया था. आईपीएल से पहले नाम वापस लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए नया नियम बनाया है. इसके तहत कोई खिलाड़ी टीम में शामिल होने के बाद नाम वापस लेता है तो उस पर दो साल का बैन लगाया जाएगा. इसमें अगर खिलाड़ी का क्रिकेट बोर्ड किसी तरह की चोट की पुष्टि कर दे तो कुछ रियायत दी जा सकती है.
