Vistaar NEWS

CSK vs SRH: हैदराबाद ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, चेपॉक में पहली जीत दर्ज की

SRH

एसआरएच (फोटो-IPL)

CSK vs SRH: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 43वां मैच खेला गया. हैदराबाद ने चेन्नई को 5 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. टीम 154 रन बनाकर ऑलआउट हई. हैदराबाद ने 155 रनों का आसानी से चेज कर मैच 5 विकेट से जीत लिया. चेपॉक में यह हैदराबाद की पहली जीत है.

चेन्नई की बल्लेबाजी फिर फ्लॉप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही. मैच की पहली ही गेंद पर शेख रशीद पवेलियन लौट गए. टीम का कोई भी बल्लेबाज न तो पार्टनरशिप बना सका और न ही कोई बड़ी पारी खेल सका. युवा आयुष म्हात्रे ने 30 और डिवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन की पारियां खेली. इनके दम पर चेन्नई की टीम 154 रन तक पहुंच सकी. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हर्षल पटेल ने झटके.

हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर ने दिखाया दम

रनचेज में हैदराबाद के शुरुआत में ही विकेट गिर गए. ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. ईशान किशन ने 44 रन की पारी के साथ फॉर्म में वापसी की. आखिर में कमिंडु मेंडिस (32) और नीतीश रेड्डी (19) ने नाबाद रहकर हैदराबाद की जीत सुनिश्चित की. चेन्नई में यह हैदराबाद की आईपीएल के इतिहास में पहली जीत है.

यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: कमिंडु मेंडिस ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा शानदार कैच, खतरनाक दिख रहे ब्रेविस को किया चलता

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

किशन डंडौतिया

20 ओवर के खेल के बाद चेन्नई 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. डिवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

किशन डंडौतिया

13 ओवर के खेल के बाद सीएसके ने 5 विकेट गवाकर 115 रन बना लिए हैं. दूबे (11) और हुडा (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

7 ओवर के खेल के बाद सीएसके ने 3 विकेट गवाकर 58 रन बना लिए हैं. ब्रेविस (9) और जडेजा (9) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

5 ओवर के खेल के बाद सीएसके ने 2 विकेट गवाकर 45 रन बना लिए हैं. आयुष (29) और जडेजा (6) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

मैच की पहली ही गेंद पर शमी ने चेन्नई के शेख रशीद को पवेलियन भेजा.

किशन डंडौतिया

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

किशन डंडौतिया

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

किशन डंडौतिया

चेन्नई में हमेशा ही बड़ा मैच होता है, दो मैच हारने के बाद भी यह नया मैदान है और खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं. अगर विकेट अच्छा है तो वे बड़ा स्कोर बना सकते हैं और इसके अलावा भी, वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. पिच थोड़ी सूखी लग रही है.- पैट कमिंस

किशन डंडौतिया

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Exit mobile version