Vistaar NEWS

IPL 2025: खिलाड़ियों के खिलाफ एजेंडा चला रहे थे Irfan Pathan? BCCI ने कमेंट्री पैनल से दिखाया बाहर का रास्ता

irfan Pathan

इरफान पठान

IPL 2025: आईपीएल के मैचों के लिए कॉमेंटेटर्स की लिस्ट जारी हो चुकी है. लेकिन, इसमें एक नाम को लेकर बवाल मच गया है. सालों से आईपीएल मैचों में कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को इस सीजन में पैनल से बाहर रखा गया है. अब इस खबर के बाद फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई कि आखिर पठान को पैनल से क्यों बाहर रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पठान निजी एजेंडा चला रहे थे, जिसके कारण उन्हें पैनल से बाहर किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पठान की कमेंट्री को लेकर कुछ खिलाड़ियों ने शिकायत की थी कि पूर्व क्रिकेटर उन पर निजी कमेंट कर रहे हैं. एक स्टार क्रिकेटर ने तो उन्हें इसलिए अपने फोन पर ब्लाक कर दिया था. इसके पीछे बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह खिलाड़ी विशेष के बारे में ही केवल बातें कर रहे थे.

निजी एजेंडा चला रहे थे पठान

सूत्रों के मुताबिक, पठान ने पहले भी आईपीएल और अन्य इंटरनेशनल मैचों में इंटरव्यू के दौरान खासा एटिट्यूड दिखाया, जो बोर्ड को पसंद नहीं आया. यह भी एक वजह भी कि उनका नाम कमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया गया है. सूत्रों का कहना है कि दो साल से हो रहा है कि पठान कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडे के तहत बोल रहे थे और पठान का यह रवैया बोर्ड को पसंद नहीं आया. इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने उनकी शिकायत भी की थी.

ये भी पढ़ें: क्या आज हो पाएगा IPL का आगाज, KKR vs RCB मैच पर छाए संकट के बादल, फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश

संजय मांजरेकर को किया गया था पैनल से बाहर

इरफान पठान अकेले नहीं हैं, जिनका नाम कमेंट्री पैनल से बाहर किया गया है. पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं. उदाहरण के लिए, पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरकर को भी बीसीसीआई ने ऐसे ही पैनल से बाहर किया था. उस वक्त भी मांजरेकर की खिलाड़ियों ने शिकायत की थी. हालांकि, तब बीसीसीआई की भी जमकर आलोचना हुई थी. लेकिन पूरे मामले पर संजय मांजरेकर ने माफी भी मांगी थी.

Exit mobile version