IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी मैच में गुजरात को 83 रन से हराकर शानदार अंदाज में सीजन खत्म किया है. लेकिन यह सीजन चेन्नई के लिए अब तक का सबसे शर्मनाक रहा है. टीम ने केवल 4 जीत के साथ 10वें स्थान पर सीजन खत्म किया है. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है कि टीम ने सबसे आखिरी स्थान पर सीजन खत्म किया हो.
चेन्नई को 10वें स्थान से बचने के लिए गुजरात को 121 रन से हराना था. लेकिन टीम केवल 83 रन से मैच जीत पाई और 18वें सीजन की सबसे फिसड़ी टीम साबित हुई है. चेन्नई से एक स्थान ऊपर राजस्थान की टीम है. आरआर ने भी 4 जीत हासिल की हैं. लेकिन उनका रन रेट थोड़ा बेहतर है. चेन्नई के लिए सीजन से शुरु से कई चीजें टीम के फेवर में नहीं रहा. टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे कई बड़ी बजह रही हैं.
प्लेइंग इलेवन चुनने में हुई चूक
चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को दमदार अंदाज हराकर सीजन शुरु किया. इसको देखकर लगा कि यह सीजन टीम के लिए पीछले सीजनों की तरह ही रहेगा. लेकिन अगले ही मैच से सब कुछ बदला गया. टीम ने लगातार मैच हारे और कप्तान गाइकवाड़ भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए. टीम को पहले आफ में सभी टीम ही नहीं मिली. लगातार टीम में बदलाव देखने को मिले. बाद के मैचों में म्हात्रे, ब्रेविस और पटेल के आने से टीम बदली हुई नजर आई.
चेपॉक का नहीं मिला साथ
इस सीजन टीम के खराब प्रदर्शन पर नजर डालें तो सबसे बड़ी वजह घर में मिली लगातार हार रही हैं. चेन्नई ने इस सीजन चेपॉक में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 में हार का सामना करना पड़ा है. जो अब तक के किसी भी सीजन से ज्यादा है. हार के आंकड़ों में अभी बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि अभी एक और मैच खेलना बांकी है. कई टीमों ने इस साल चेपॉक के किले को सालों बाद भेद दिया. जिसमें आरसीबी, डीसी और एसआरएच जैसे नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात की हार के बाद खुली पंजाब और बेंगलुरु की किस्मत, टॉप-2 फिनिश का मिला मौका, जानें समीकरण
2026 हो सकता है दमदार
चेन्नई की गेंदबाजी दमदार रही और बल्लेबाजों ने शुरु में निराशा को बाद अब लय पकड़ ली है. अगले साल कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की वापसी और भी मजबूती मिलेगी. इन सब बातों को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि 2026 आईपीएल में चेन्नई दमदार वापसी करेगी. एमएस धोनी भी अगले साल भी टीम के साथ नजर आ सकते हैं. इस बार भी माही ने अपने ही अंदाज में संन्यास के सवाल को अपने जबाव से उलझा दिया.
