Vistaar NEWS

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें, जसप्रीत बुमराह के साथ कप्तान पांड्या भी नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच

Jasprit Bumrah and Hardik Pandya

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब 10 दिन का समय बचा हुआ है. जल्द ही 18वें सीजन की ट्रॉफी के लिए 10 टीमें भिड़ेंगी. सभी टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजनों में से एक के लिए जोरों से तैयारियां कर रही हैं. आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियस की मुश्किलें सीजन के शुरु होने से पहले ही शुरु हो गई हैं. टीम के गेंदबाजी अटैक की मुख्य कड़ी जसप्रीत बुमराह और कप्तान हार्दिक पांड्या शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. मुंबई अपना पहला मैच 23 मार्च को चिर प्रतिद्वंदी चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी.

पहले एक-दो मैच नहीं खेलेंगे बुमराह

जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे नजर नहीं आए थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में चोट की शिकायत हुई थी. इसके बाद से ही बुमराह टीम से बाहर हैं. अब खबर आ रही है कि चोट के चलते बुमराह अगले एक-दो हफ्ते तक आईपीएल में नहीं शामिल हो पाएंगे. इसका सीधा मतलब हुआ कि वो चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.

पहले मैच से बाहर रहेंगे कप्तान

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में शामिल नहीं होंगे. हार्दिक पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैट का बैन लगाया गया है. 2024 आईपीएल में मुंबई का आखिरी लीग मैच जो लखनऊ के खिलाफ खेला गया था. इसमें हार्दिक को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था. चुकि ये आखिरी मैच था तो ये बैन इस साल के पहले मैच में लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आईसीसी के बाद अश्विन की टीम में भी नहीं मिली Rohit Sharma को जगह, अन्ना ने इन्हें दी चैम्पियंस ट्रॉफी Team में जगह

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई की टीम

जसप्रित बुमरा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट , नमन धीर , रॉबिन मिंज , कर्ण शर्मा , रयान रिकेल्टन , दीपक चाहर , अल्लाह ग़ज़नफ़र , विल जैक्स , अश्विनी कुमार , मिशेल सेंटनर , रीस टॉपले , कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा , सत्यनारायण राजू , बेवॉन जैकब्स , अर्जुन तेंदुलकर , लिज़ाद विलियम्स रु लाख, विग्नेश पुथुर.

Exit mobile version