KKR vs SRH: आज कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मैच खेला गया. कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस सीजन केकेआर की यह अब तक खेले 4 मुकाबलों में दुसरी जीत है. वहीं, हैदराबाद की तीसरी हार है. 2023 के बाद केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ कोई मैच गवाया नहीं है. आज की दमदार जीत के साथ इस रिकॉर्ड को कायम रखा है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जबाव में उतरी हैदराबाद की दमदार बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम 120 के स्कोर पर ऑलआउट हौ गई और मैच 80 रन के बड़े अंतर से गवा दिया. केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वैभव ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट झटके.
केकेआर की खराब शुरुआत के बाद वापसी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. नरेन और डि कॉक दोनों ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (38) ने रघुवंशी (50) के साथ पार्टनरशिप से केकेआर की वापसी कर वाई. वेंकटेश अय्यर (60) और रिंकू सिंह (32) ने आखिरी ओवरों में दमदार बल्लेबाजी से टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचा दिया.
हैदराबाद की बल्लेबाजी फ्लॉप
200 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी एसआरएच पूरी तरह से बिखर गई. सीजन की शुरुआत में 300 रन बनाने का दाबा करने वाली हैदराबाद की टीम 200 के रन चेज में 120 रम पर ही सिमट गई. पहले ओवर से ही केकेआर ने दबाव बना दिया. पावरप्ले में केवल 7 रन पर ही 3 विकेट गिर गए. इसके दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 17वें ओवर में ही बिखर गई. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट निकाले.
After impressing with the bat and in the field, #KKR 𝙬𝙖𝙡𝙩𝙯𝙚𝙙 their way to a handsome 80-run victory at home 😌💜
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/Ne4LJhXNP4
यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: दोनों हाथों से गेंद फेंकता है हैदराबाद का ये गेंदबाज, उल्टे-सीधे हाथ की गेंदबाजी से रघुवंशी को फंसाया
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
हैदराबाद ने की शुरुआत बेहद खराब रही. मात्र 9 रम पर 3 विकेट गिर चुके हैं.
20 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट गवाकर 200 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर ने 60 और अंगकृष रघुवंशी ने 50 रन की पारियां खेली. हैदराबाद को जीत के लिए 201 रन चाहिए.
15 ओवर के खेल के बाद कोलकाता ने 4 विकेट गवाकर 122 रन बना लिए हैं. रिंकू (6) और अय्यर (11) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
13 ओवर के खेल के बाद कोलकाता ने 4 विकेट गवाकर 108 रन बना लिए हैं. रिंकू (1) और अय्यर (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के खेल के बाद कोलकाता ने 2 विकेट गवाकर 84 रन बना लिए हैं. रहाणे (38) और रघुवंशी (30) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
6 ओवर के खेल के बाद कोलकाता ने 2 विकेट गवाकर 53 रन बना लिए हैं. रहाणे (21) और रघुवंशी (16) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5 ओवर के खेल के बाद कोलकाता ने 2 विकेट गवाकर 34 रन बना लिए हैं. रहाणे (14) और रघुवंशी (9) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
3 ओवर के खेल के बाद कोलकाता ने 2 विकेट गवाकर 17 रन बना लिए हैं. रहाणे (1) और रघुवंशी (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रिंकू सिंह आज केकेआर के लिए 50वां मैच खेलने उतरेंगे.
5️⃣0⃣ reasons to smile for Rinku 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
A moment to cherish for Rinku Singh as he receives a special jersey ahead of his 50th #tataipl appearance for Kolkata Knight Riders 🙌#kkrvsrh | @KKRiders pic.twitter.com/DYh0xJkb3j
कोलकाता ने हैदराबाद को पिछले 4 मैचों में माच दी है. जिसमें आईपीएल 2024 का फाइनल भी शामिल है.
दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ट्रैविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
कोलकाता नाइट राइडर्स: मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल लवनिथ सिसौदिया.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to bowl against @KKRiders in Match 1⃣5⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Updates ▶️ https://t.co/jahSPzdeys#tataipl | #kkrvsrh pic.twitter.com/zO92b2ImLj
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), कामिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.