IPL 2025: गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 83 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भी गुजरात फिलहाल पॉइन्ट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है, लेकिन अब उस पर टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पंजाब, आरसीबी और मुंबई के पास अब टॉप-2 फिनिश करने का सुनहरा मौका है.
RCB और PBKS को मिला बड़ा मौका
आरसीबी का अभी लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एक मैच बचा है. वहीं, पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है. इन दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह संभव है कि वे दोनों ही अपने -अपने बचे हुए मैच जीत सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो दोनों 19-19 अंको के साथ पॉइन्ट्स टेबल में टॉप-2 फिनिश कर सकती हैं. वहीं, अगर पंजाब और बेंगलुरु दोनों ही हार जाती हैं. तो मुंबई और गुजरात के बीच क्वालिफायर-1 खेला जा सकता है.
गुजरात के लिए मुश्किल है टॉप-2 की राह
गुजरात टाइटंस के 14 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 18 अंक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगर गुजरात जीतती तो 20 अंकों के साथ टॉप-2 में जगह पक्की कर लेती. लेकिन 83 रन की बड़ा हार ने टीम की नेट रन रेट को भी बड़ा नुकसान किया है. अब गुजरात की किस्मत पूरी तरह से उनके हाथ में नहीं रही. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) अपने-अपने बचे दोनों मैच हार जाती हैं, तो दोनों टीमों के 17-17 अंक ही रह जाएंगे, जिससे गुजरात टॉप-2 में रह सकती है.
टॉप-2 में रहने का फायदा
आईपीएल के प्लेऑफ में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में जाने के दो मौके मिलते हैं. इसलिए सभी टॉप टीमें लीग स्टेज को टॉप-2 में रहकर खत्म करना चाहती हैं. गुजरात अब चाहेगी कि RCB या पंजाब दोनों ही अपने मैच हार जाए, ताकि उनका स्थान सुरक्षित रह सके.
यह भी पढ़ें: GT vs CSK: सीएसके ने बिगाड़ा गुजरात का खेल, 83 रन से हराकर जीटी की टॉप-2 फिनिश की उम्मीदों को दिया झटका
