Vistaar NEWS

IPL 2025: कौन से खिलाड़ी हुए बाहर और किसकी होगी वापसी? जानें पूरी लिस्ट

Mitchell Starc

मिचेल स्टार्क

IPL 2025: कल 17 मई को एक हफ्ते के सस्पेंसन के बाद फिर से शुरु होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को रोक दिया गया था. अब कल बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ब्रेक के बाद कई विदेशी खिलाड़ियों के भारत लौटने पर सस्पेंस बना हुआ है. इसके चलते कई टीमों पर बुरा असर पड़ सकता है. खासतौर पर वो टीमें जो प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. उनके खिलाड़ी नहीं लौटने से सही प्लेइंग इलेवन बनाने में परेशानी हो सकती है. पहले आईपीएल का समापन 25 मई को होना था, लेकिन अब इसका फाइनल 3 जून को खेला जाएगा.

दिल्ली को लगा बड़ा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को सबसे बड़ा झटका तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क के न लौटने से लगा है. स्टार्क को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी करनी है, जो 11 जून से शुरू होनी है. दिल्ली कैपिटल्स को एक और झटका जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के न लौटने से लगा है. उनकी जगह टीम ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया है, जो दो साल बाद दिल्ली की टीम में वापसी कर रहे हैं. लेकिन, रहमान को एनओसी मिलने में परेशानी हो रही है.

पंजाब, गुजरात और लखनऊ टीमों में भी बदलाव

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉस इंग्लिस और साउथ अफ्रीका के मार्को येनशन भी टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे. साथ ही मार्कस स्टॉइनिस की वापसी पर भी संशय है. गुजरात टाइटंस, जो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, को भी अपने स्टार बल्लेबाज़ जॉस बटलर की सेवाएं 26 मई के बाद नहीं मिलेंगी. बटलर की जगह श्रीलंका के कुशाल मेंडिस को 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को पीठ की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह न्यूजीलैंड के विल ओरौर्के को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, एडन मारक्रम लीग स्टेज के मैचों के बाद लौट जाएंगे. वहीं, पैट कमिंस और ट्रेविस हेड भी लीग स्टेज के मैचों के बाद लौट जाएंगे.

यह भी पढ़ें: मुंबई में हुआ रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, खास मौके पर माता-पिता रहे मौजूद

Exit mobile version