LSG vs MI: आज लखनऊ में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मुंबई को 204 रनों का बड़ा टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम 5 विकेट गवाकर 191 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच गवा दिया. लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
लखनऊ के दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी की. मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) ने दमदार पारियां खेली. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार चौथे मैच में निराश किया. पंत केवल 2 रन की पारी खेल सके. अंत में बदोनी (30) और मिलर (27) की तेज पारियों ने टीम के स्कोर को 204 तक पहुंचा दिया. मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.
एक बार फिर मुंबई की बल्लेबाजी ने किया निराश
204 रनों के बड़े स्कोर के चेज में मुंबई की शुरुआत खराब रही. जैक्स और रिकलटन दोनों ही फ्लॉप रहे. इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने कमान संभाली. नमन धीर (46) और सूर्या (67) ने बड़ा योगदान दिया. आखिरी दो ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने केवल 7 रन ही खर्चे. इसी ओवर में एमआई ने तिलक वर्मा को रिटायर भी कर दिया. आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे. लेकिन टीम ने 12 रन से मैच गवा दिया. लखनऊ के लिए शार्दुल, आवेश और दिग्वेश ने शानदार गेंदबाजी की.
यह भी पढ़ें: LSG vs MI: 27 करोड़ के खिलाड़ी ने 4 मैचों में बनाए 19 रन, मुंबई के खिलाफ भी ऋषभ पंत फ्लॉप
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान
मुंबई इंडियंस: विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.
4 ओवर के खेल के बाद मुंबई ने 2 विकेट गवाकर 46 रन बना लिए हैं. धीर (30) और सूर्या (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
20 ओवर के खेल के बाद लखनऊ मे 8 विकेट गवाकर 203 रन बनाए हैं. मार्श (60) और मारक्रम (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने पंजा खेला.
11 ओवर के खेल के बाद लखनऊ मे 3 विकेट गवाकर 108 रन बना लिए हैं. बदोनी (0) और मारक्रम (30) बल्लेबाजी कर रह है.
8 ओवर के खेल के बाद लखनऊ मे 1 विकेट गवाकर 88 रन बना लिए हैं. पूरन (11) और मारक्रम (15) बल्लेबाजी कर रह है.
6 ओवर के खेल के बाद लखनऊ मे बिना विकेट गवाए 69 रन बनाए हैं. मार्श (60) और मारक्रम (7) बल्लेबाजी कर रह है.
5 ओवर के खेल के बाद लखनऊ मे बिना विकेट गवाए 46 रन बनाए हैं. मार्श (38) और मारक्रम (7) बल्लेबाजी कर रह है.
3 ओवर के खेल के बाद लखनऊ मे बिना विकेट गवाए 32 रन बनाए हैं. मार्श (26) और मारक्रम (5) बल्लेबाजी कर रह है.
लखनऊ के लिए एडन मारक्रम और मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे. ट्रेंट बोल्ट गेंदबादी की शुरुआत करेंगे.
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान
रोहित शर्मा चोट लगने के कारण आज के मैच से बाहर हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
विल जैक, रयान रिकेल्टन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (सी), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.