Vistaar NEWS

GT vs LSG: लखनऊ ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात को 33 रनों से दी मात, मिचेल मार्श ने जड़ा शतक

Mitchell Marsh

मिचेल मार्श (फोटो-IPL)

GT vs LSG: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मैच खेला गया. लखनऊ ने गुजरात को हाई स्कोरिंग मैच में 33 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने मिचेल मार्श की शतकीय पारी के दम पर गुजरात को 236 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 9 विकेट गवाकर 202 रन ही बना सकी. लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श को 117 रन की दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

टॉप चार में जगह बना चुकी गुजरात भले ही यह मैच हार गई हो. लेकिन इस मैच से टीम को अपने मिडिल ऑर्डर को मापने का मौका भी मिल गया. इस सीजन टीम अब तक गिल, सुदर्शन और बटलर पर निर्भर रही है. इस मैच में शाहरुख और रदरफोर्ड के प्रदर्शन ने राहत दी है. वहीं, दूसरी ओर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम सीजन को मजबूती से खत्म करने को देख रही है.

लखनऊ के लिए मार्श चमके

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को ओपनर एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 91 रन का पार्टनरशिप हुई. मारक्रम ने 36 रन का पारी खेली. इसके मिचेल मार्श ने 117 रन की शतकीय पारी खेली. यह मार्श के आईपीएल करियर का पहला शतक है. साथ ही निकोलस पूरन ने नाबाद 56 रन का पारी खेली. लखनऊ के शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने टीम को दमदार बल्लेबाजी से 235 रन तक पहुंचा दिया.

शाहरुख की कोशिश रही बेकार

236 रन के पहाड़ से स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही. गिल और सुदर्शन के बीच 46 रन की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद सभी शुरुआती बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. गिल ने 35, सुदर्शन ने 21, बटलर ने 33, रदरफोर्ड ने 38 और शाहरुख ने 57 रन का पारी खेली. टीम के लगातार विकेट गिरते रहे और एक छोर नहीं संभाल सका. लखनऊ के लिए विलीयम ने 3 विकेट निकाले.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने किया जैकेब बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, टिम शेफर्ट को मिला मौका

किशन डंडौतिया

18 ओवर के खेल के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 1 विकेट गवाकर 212 रन बना लिए हैं. मार्श (117) और पूरन (50) बल्लेबाजी कर रहे हैं.


किशन डंडौतिया

मिचेल मार्श ने 56 गेंदों में अपने आईपीेएल करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है.

किशन डंडौतिया

16 ओवर के खेल के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 1 विकेट गवाकर 180 रन बना लिए हैं. मार्श (94) और पूरन (43) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

11 ओवर के खेल के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 1 विकेट गवाकर 107 रन बना लिए हैं. मार्श (59) और पूरन (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

साई किशोर ने गुजरात को पहली सफलता दिला दी है. मारक्रम 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

किशन डंडौतिया

8 ओवर के खेल के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बिना विकेट गवाए 71 रन बना लिए हैं. मार्श (39) और मारक्रम (29) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

6 ओवर के खेल के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बिना विकेट गवाए 53 रन बना लिए हैं. मार्श (22) और मारक्रम (28) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

3 ओवर के खेल के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बिना विकेट गवाए 26 रन बना लिए हैं. मार्श (8) और मारक्रम (15) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के

किशन डंडौतिया

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

किशन डंडौतिया

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Exit mobile version