IPL 2025: कल अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मैच खेला गया. लखनऊ ने गुजरात को हाई स्कोरिंग मैच में 33 रन से हरा दिया. यह हार गुजरात की टीम पर भारी पड़ सकती है. हालांकि, गुजरात पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. लेकिन अब लखनऊ के खिलाफ हार के बाद टॉप-2 फिनिश की उम्मीदों को कम कर दिया है.
गुजरात को हो सकता है नुकसान
गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 पॉइन्ट हैं. अब बचे हुए एक मैच में जीत के साथ टीम 20 पॉइन्ट तक ही पहुंच पाएगी. ऐसे में आरसीबी और पंजाब के पास टॉप-2 फिनिश का शानदार मौका है. दोनों टीम 17-17 पॉइन्ट्स के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है. अब आरसीबी को हैदराबाद और लखनऊ के खिलाफ दो मैच खेलने है. वहीं, पंजाब को मुंबई और दिल्ली के खिलाफ दो मैच खेलने हैं.
अगर आरसीबी और पंजाब अपने अगले दोनों मैच जीत जाती हैं. तो 21-21 पॉइन्ट्स के साथ टॉप-2 में पहुंच जाएंगी. दूसरी ओर पॉइन्ट्स टेबल में मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है. बचा हुए एक मैच जीत कर भी टीम 18 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. अगर मुंबई अपना अगला और आखिरी मैच जीत लेती है, जो कि पंजाब के खिलाफ है तो वो पंजाब का काम भी खराब कर सकती है.
यह भी पढें: GT vs LSG: लखनऊ ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात को 33 रनों से दी मात, मिचेल मार्श ने जड़ा शतक
लखनऊ ने दर्ज की दमदार जीत
अहमदाबाद में खेले गए मैच में लखनऊ ने दमदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया. एलएसजी ने गुजरात को 33 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने गुजरात को 236 रन का टारगेट दिया. मिचेल मार्श ने शानदार 117 रन की शतकीय पारी खेला. जिसका पीछा करते हुए गुजरात की टीम 9 विकेट गवाकर 202 रन ही बना सकी.
