Vistaar NEWS

IPL 2025: अब तक क्वालीफायर-2 में कैसा रहा है मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन, क्या पंजाब की चुनौती को कर पाएगी पार

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (फोटो-IPL)

IPL 2025: एलिमिनेटर में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना ली है. अब उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा. इस अहम मुकाबले से पहले यह जानना दिलचस्प होगा कि क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कैसा रहा है और क्या इस मैच में जीत उन्हें रिकॉर्ड छठी ट्रॉफी के करीब ले जाएगी.

मुंबई इंडियंस ने जब-जब क्वालीफायर-2 में जीत हासिल की है, तब-तब मुंबई ने आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम की है. यह एक ऐसा आंकड़ा है जो विरोधी टीमों के लिए चिंता का विषय बन सकता है. अब पंजाब के खिलाफ मुंबई अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.

क्वालीफायर-2 में मुंबई का रिकॉर्ड

क्वालीफायर-2 में मुंबई का रिकॉर्ड 50-50 का रहा है. अब तक खेले चार मैच में टीम ने 2013 और 2017 में जीत हांसिल की. वहीं, 2011 और 2023 में टीम को हार झेलनी पड़ी.

2011: मुंबई को क्वालीफायर-2 में आरसीबी से 43 रनों से हार मिली.
2013: क्वालीफायर-1 में हारने के बाद क्वालीफायर-2 जीता था. इसके बाद उन्होंने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था.
2017: मुंबई ने क्वालीफायर-1 में हार के बाद क्वालीफायर-2 जीता और फिर फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को रोमांचक मुकाबले में हराया था.
2023: मुंबई ने एलिमिनेटर जीता था, लेकिन क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस से 62 रनों से हार गए थे.

क्या क्वालीफायर-2 में जीत ट्रॉफी की गारंटी है?

मुंबई इंडियंस ने जब क्वालीफायर-2 में जीत हासिल की है, फिर फाइनल में भी जीत दर्ज की है. यह आकड़ा मुंबई इंडियंस के आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इस बार क्वालीफायर-2 में उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से है, जो कि लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

हालांकि मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने 21 प्लेऑफ मैचों में से 14 में जीत हासिल की है. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, जहां उन्होंने 6 में से केवल एक मुकाबला जीता है. वहीं, पंजाब किंग्स का इस मैदान पर प्रदर्शन बेहतर रहा है, उन्होंने यहां 6 में से चार मैच जीते हैं.

Exit mobile version