Vistaar NEWS

IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस विदेशी खिलाड़ी को लखनऊ कर सकती है रिटेन, जानिए संभावितों की लिस्ट

KL Rahul

केएल राहुल

IPL 2025 नई शुरुआत के साथ दस्तक देने जा रहा है. मेगा ऑक्शन की तैयारी में सभी 10 टीमें जुटी हुई हैं, और बीसीसीआई ने रिटेंशन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इस बार ऑक्शन नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में होने की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपनी होगी, जो इस साल दीपावली के दिन पड़ रही है.

हाल ही में बीसीसीआई ने नया नियम जारी किया है, जिसमें टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. यदि कोई फ्रेंचाइजी 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उन्हें नीलामी के दौरान RTM कार्ड का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. इससे फ्रेंचाइजी को अपने मुख्य खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का एक और मौका मिलेगा.

सभी टीमों की संभावित रिटेंशन लिस्ट

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची सामने आने से पहले ही अटकलें तेज हो गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कई बड़े नाम नीलामी पूल में आ सकते हैं, जबकि कुछ टीमों ने अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला कर लिया है.

गुजरात टाइटन्स (GT): गुजराच टाइटन्स कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें जीटी के कप्तान शुभमन गिल, अनुभवी स्पिनर राशिद खान, युवा साई सुदर्शन और शाहरुख खान को रिटेन कर सकती है. साथ ही, जीटी RTM कार्ड से राहुल तेवतिया को टीम में रख सकती है, जबकि मोहम्मद शमी को छोड़ने की अटकलें हैं.  

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): लखनऊ कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें  निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बदोनी और रवि बिश्नोई (RTM) को रिटेन करने का फैसला लिया है. खबरों की मानें तो उनके कप्तान केएल राहुल भी नीलामी पूल में आ सकते हैं. पिछले आईपीएल सीजन के दौरान टीम मालिक से बहस के बाद से ही इसकी अटकलें तेज हो गई थी.

मुंबई इंडियंस (MI): मुंबई इस बार अपनी कोर टीम में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन कर सकती है. पिछले सीजन रोहित के कप्तानी से हटने के बाद से इस बात की अटकलें भी तेज हैं की रोहित मुंबई को छोड़ सकते हैं और ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. लेकिन अब रोहित मुंबई में बने रह सकते हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): चेन्नई की रिटेंशन सूची में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में शाामिल हो सकते हैं. इस बीसीसीआई के नए नीयमों से ऐसा हो सकता है. धोनी के साथ ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र और मथीशा पथिराना को भी रिटेन किया जा सकता है.  

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): एसआरएच पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और अब्दुल समद को रिटेन कर सकती है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): बेंगलुरु में विराट कोहली और  मोहम्मद सिराज के साथ यश दयाल को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली एक बार फिर बेंगलुरु की कप्तानी संभाल सकते हैं. कोहली ने 2021 में भारत की तीनों फॉरमैट से कप्तानी छोड़ कर बेंगलुरु की भी कप्तानी छोड़ दी थी.  

दिल्ली कैपिटल्स (DC): दिल्ली केवल दो खिलाड़ी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को रिटेन कर सकती है. ऐसी खबरें हैं कि ऋषभ पंत इस साल ऑक्शन में आ सकते है. पंत अगर नीलामी के लिए आते हैं तो आरसीबी और सीएसके की नजरें उन पर होंगी.  

यह भी पढ़ें: INDW vs NZW: स्मृति मंधाना ने मिताली राज को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 2-1 से दी शिकस्त

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):  पिछले सीजन की विजेता केकेआर इस साल सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है. पिछले सीजन के केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर कुछ पक्का नहीं हुआ है. ऐसा भी हो सकता है अय्यर ऑक्शन में दिखें.

पंजाब किंग्स (PBKS): पंजाब केवल अर्शदीप सिंह को रिटेन कर सकती है और RTM का इस्तेमाल कर अन्य खिलाड़ियों की टीम में वापसी करा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब नए सिरे से टीम बनाना चाहती है.  

राजस्थान रॉयल्स (RR):  राजस्थान अपने कप्तान संजू सैमसन के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को रिटेन कर सकती है.

Exit mobile version