IPL 2025: आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शान 7 बजे से खेला जाएगा. कल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने बड़े कदन उठाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के मैच में आतिशबाजी और चीयरलीडर्स नहीं होंगी.
बता दें कि कल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 मासूम हिन्दुओं ने जान गवा दी. साथ ही 17 लोग अभी भी घायल हैं. इस हमले के बाद देश में सभी लोगों को मासूम भारतीयों की हत्या पर दुख और गुस्सा है. इसके बाद आज हैदराबाद में मुंबई और हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा.
हमले के बाद इस मैच में उतसाह को हटा दिया गया है. मैच में पहलगान आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोगों के लिए 1 मिनट का शोक रखा जाएगा. साथ ही इस मैच में सभी खिलाड़ी और अंपायार अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. मैदान पर मैच के दौरान होने वाली आतिशबाजी और चीयरलीडर्स के कार्यक्रम पर भी रोक लगाई गई है.
यह भी पढे़ं: विराट कोहली से लेकर गौतम गंभीर तक… दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स हुए भावुक, की पहलगाम आतंकी हंमले की निंदा
