Vistaar NEWS

PBKS vs LSG: प्रभसिमरन और अर्शदीप के सामने पस्त हुई लखनऊ, पंजाब ने एकतरफा मुकाबले में 37 रन से दी मात

Prabhsimran Singh

प्रभसिमरन सिंह (फोटो-IPL)

PBKS vs LSG: आज धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 54वां मैच खेला गया. पंजाब ने एकतरफा मैच में लखनऊ को 37 रनों से हराकर सीजन की 7वीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पंजाब पॉइन्ट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 237 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट सैट किया. जिसके जबाव में उतरी लखनऊ 7 विकेट गवाकर 199 रन ही बना सकी.

पंजाब के लिए फिर चमके ‘प्रभिसमरन’

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही. युवा ओपनर प्रियांश आर्या आज टीम को बड़ी शुरुआत नहीं दिला सके. प्रभिसमरम और जोश इंग्लिश ने पारी को संभाला लिया. पावरप्ले में टीम ने 66 रन बना लिए थे. इसके बाद प्रभसिमरन और कप्तान अय्यर के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई. अय्यर ने 45 और प्रभसिमरन ने 91 रन की पारी खेली. प्रभसिमरन अपने दूसरे आईपीएल शतक से चूक गए. आखिर में शशांक ने 33 और स्टॉइनिस ने 15 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 236 तक पहुंचा दिया. लखनऊ के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट झटके.

लखनऊ की बल्लेबाजी फिर बेरंग

रनचेज में लखनऊ की शुरुआत खराब रही. पहले 10 ओवर में टीम ने मात्र 75 रन पर 5 विकेट गवा दिया. इसके बाद लखनऊ के लिए यह बस सम्मान की लड़ाई रह गई है. बाद में बदोनी (74) और समद (45) ने कुछ कोशिश की. लेकिन तब तक बहुच देर हो गई. टीम के कप्तान पंत एक बार फिर इस मैच में फ्लॉप हो गए. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्शदीप सिंह ने निकाले.

यह भी पढ़ें: KKR vs RR: केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरआर को 1 रन से दी मात, पराग की कप्तानी पारी नहीं आई काम

किशन डंडौतिया

20 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 5 विकेट गवाकर 236 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन ने 91 रन की दमदार पारी खेली.

किशन डंडौतिया

19 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 5 विकेट गवाकर 220 रन बना लिए हैं. शशांक (28) और स्टॉइनिस (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली. सिंह अपने दूसरे शतक से चूक गए हैं.

किशन डंडौतिया

10 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 2 विकेट गवाकर 100 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन (48) और अय्यर (20) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

6 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 2 विकेट गवाकर 66 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन (29) और अय्यर (6) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

3 ओवर के खेल के बाद पंजाब किंग्स ने 1 विकेट गवाकर 28 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन (3) और इंग्लिश (24) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव

किशन डंडौतिया

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

किशन डंडौतिया

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Exit mobile version