Vistaar NEWS

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल, जानें अन्य टीमों की स्थिति

IPL 2025

IPL 2025

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को बीच में रोक दिया गया था. लेकिन अब 17 मई से आईपीएल के बचे हुए मैच खेले जाएंगे. 18वां सीजन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और प्लेऑफ की दौड़ रोमांचक होती जा रही है. जहां चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स पहले ही बाहर हो चुके हैं, वहीं 7 टीमें अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.

मुंबई इंडियंस (MI): मुंबई इंडियंस फिलहाल पॉइन्ट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. उनके पास दो मैच बचे हैं. अगर मुंबई दोनों मैच जीतती है, तो वह 18 पॉइन्ट्स के साथ सीधे क्वालीफाई कर जाएगी. एक मैच जीतकर 16 पॉइन्ट्स तक पहुंचने पर उनकी योग्यता अन्य टीमों के प्रदर्शन और नेट रन रेट (NRR) पर निर्भर करेगी.

गुजरात टाइटंस (GT): गुजरात 11 मैचों में 16 पॉइन्ट्स के साथ टेबल टॉपर है. उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है. तीनों मैच जीतने पर वह क्वालिफायर-1 के लिए क्वालिफाई कर सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): आरसीबी भी 16 पॉइन्ट्स पर है और उनके तीन मैच बचे हैं. एक जीत प्लेऑफ की गारंटी होगी, जबकि सभी मैच जीतने पर वे टॉप-2 में जा सकते हैं.

पंजाब किंग्स (PBKS): पंजाब पहली बार 2014 के बाद 15 पॉइन्ट्स पर पहुंची है. दो जीत उन्हें सीधे प्लेऑफ में पहुंचा सकती हैं. तीन जीत उन्हें टॉप-2 की दौड़ में ला सकती हैं. लेकिन लगातार हार की स्थिति में वे बाहर भी हो सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (DC): दिल्ली के तीन मैच बाकी हैं और वह 13 पॉइन्ट्स पर है. तीनों मैच जीतने पर वह आसानी से क्वालीफाई करेगी. दो जीत भी उन्हें दौड़ में बनाए रख सकती हैं, लेकिन हार की स्थिति में मामला नेट रन रेट पर जाएगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम है. उन्हें दोनों बचे मैच जीतने होंगे और अन्य टीमों के नतीजे उनके पक्ष में आने चाहिए. उनका NRR भी कमजोर है, जिससे उनकी राह और कठिन हो जाती है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): लगातार तीन हार के बाद लखनऊ के लिए भी स्थिति नाजुक है. तीनों मैच जीतने पर भी वे पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहेंगे. उनका NRR भी सबसे खराब है.मों के प्रदर्शन पर निर्भर रहेंगे. उनका NRR भी सबसे खराब है.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra बने लेफ्टिनेंट कर्नल, टेरिटोरियल आर्मी में अन्य दिग्गज खिलाड़ियों संग शामिल

Exit mobile version