RCB vs RR: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 42वां मैच खेला गया. आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 11 रन से हराकर घर में सीजन की पहली जीत दर्ज की. इस मैच से पहले आरसीबी ने अपने घर में लगातार तीन मैच में हार का सामना किया था. इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर को 206 रनों का टारगेट दिया. राजस्थान की टीम अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर रनचेज करने में रही.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने कोहली (70) और पड्डिकल (50) की पारियों के दम पर आरआर को 206 रनों का टारगेट दिया. जिसका पिछा करने उतरी राजस्थान ने इस सीजन एक बार फिर जीता हुआ मैच गवा दिया. आरआर ने 9 ओवर के बाद दो विकेट गवाकर 110 रन बना लिए थे. इसके बाद लगातार विकेट गिरे और आरआर दबाव में आ गई. लेकिन जुरेल ने भुवनेश्वर कुमार के 18वें ओवर से 22 रन बटोर के आरसीबी को मैच से लगभग बाहर कर दिया. इसके बाद हेजलवुड ने 19वें ओवर में एक बाद फिर मैच पलट दिया. आखिर में आरसीबी को 11 रन से जीत मिली. आरआर ने इस हार के साथ इस सीजन लगातार 5 मैच गवा दिए है. जो आईपीएल में 15 साल बाद टीम की लगातार 5वीं हार है. इससे पहले साल 2009 में ऐसा हुआ था.
यह भी पढ़ें: “अंपायर भी पैसे ले रहे हैं” ईशान किशन के बाहर जाने पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, सिद्धू ने भी कही यह बात
दोनों टीम की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
20 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 5 विकेट गवाकर 205 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 70 और देवडत्त पड्डिकल ने 50 रन की पारी खेली.
19 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 4 विकेट गवाकर 197 रन बना लिए है. डेविड (21) और जितेश (15) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
17 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 3 विकेट गवाकर 167 रन बना लिए है. डेविड (5) और जितेश (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
विराट कोहली ने 33 गेंदों में सीजन की चौथी फिफ्टी जड़ी
12 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 1 विकेट गवाकर 108 रन बना लिए है. कोहली (52) और पड्डिकल (23) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
11 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 1 विकेट गवाकर 94 रन बना लिए है. कोहली (42) और पड्डिकल (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने बिना विकोट गवाए 51 रन बना लिए हैं. कोहली (21) और साल्ट (23) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
