IPL 2025: आरसीबी ने लखनऊ को आईपीएल 2025 के आखिरी लीग स्टेज मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है. लखनऊ ने आरीबी को 228 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन आरसीबी ने रिकॉर्ड चेज को अंजाम देते हुए दमदार जीत दर्ज की है. कप्तान जितेश शर्मा ने रिकॉर्ड पारी से आरसीबी को 9 साल बाद क्वालिफायर-1 में पहुंचा दिया. जीत के साथ ही आरसीबी ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए.
आरसीबी ने 18वें सीजन में घर के बाद खेले गए सारे मैचों में जीत दर्ज की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड केकेआर के नाम था. लेकिन आरसीबी ने 7 में 7 मैच जीत कर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईपीएल में यह दूसरी बार है जब विकेटकीपरों ने 200 से अधिक रन बनाए हैं, इससे पहले 2021 में वानखेड़े में आरआर और पीबीकेएस के बीच 210 रन बने थे . जब केएल राहुल ने 91 और संजू सैमसन ने 119 रन की पारियां खेली थी.
आईपीएल में सफल रन-चेज़ में नंबर 6 के बल्लेबाज़ों द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा स्कोर
85(33) – जितेश शर्मा (RCB) बनाम LSG, लखनऊ, 2025
70 (34) – एमएस धोनी (CSK) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
70*(31) – आंद्रे रसेल (KKR) बनाम PBKS, मुंबई WS, 2022
70(47) – कीरोन पोलार्ड (MI) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2017
68(30) – ड्वेन ब्रावो (CSK) बनाम MI, मुंबई WS, 2018
आईपीएल लीग स्टेज में घर के बाहर सबसे ज़्यादा जीत
7 में से 7 – 2025 में आरसीबी
8 में से 7 – 2012 में केकेआर
8 में से 7 – 2012 में एमआई
आईपीएल में सबसे सफल रन-चेज़
262 – PBKS बनाम KKR, कोलकाता, 2024
246 – SRH बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025
228 – RCB बनाम LSG, लखनऊ, 2025
224 – RR बनाम PBKS, शारजाह, 2020
224 – RR बनाम KKR, कोलकाता, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी से हार के बाद लखनऊ को झटका, कप्तान के साथ टीम पर लगा जुर्मना
