Rishabh Pant: स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने पर पहली बार खुलकर बात की है. सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले, Star Sports ने आईपीएल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट किया. इस वीडियो पर ऋषभ पंत ने वीडियो पर रिएक्ट किया है.
My retention wasn’t about the money for sure that I can say 🤍
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 19, 2024
Star Sports के इस वीडियो में सुनील गावस्कर ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स और पंत के बीच रिटेंशन फीस को लेकर बात नहीं बनी होगी. उन्होंने कहा, “कभी-कभी, खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच फीस को लेकर बातचीत होती है, और इसमें असहमति हो सकती है. हालांकि, मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स पंत को नीलामी में वापस खरीदने की कोशिश करेगी.”
ऋषभ पंत ने क्या कहा?
पंत ने गावस्कर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “यह में कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसों को लेकर नहीं था.” उनका यह बयान साफ करता है कि पंत का दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने के लिए पैसों की असहमति कारण नहीं था. इसके पीछे कोई दूसरा कारण होगा.
पंत ने टीम छोड़ने के संकेत पहले ही दे दिए थे
12 अक्टूबर को पंत ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ये साफ किया था. उन्होंने लिखा था, “अगर मैं मेगा ऑक्शन में जाता हूं, तो क्या मुझे कोई खरीदेगा? अगर हां, तो कीमत क्या होगी?” उनकी इस पोस्ट ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी. इसके बाद जब दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिटेन नहीं किया था. पंत को रिटेन न करना सभी के लिए एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
If go to the auction. will I be sold or not and for how much ??
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 11, 2024
मोटी कीमत पर जा सकते हैं पंत
पंत का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है. वह 2016 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, 2023 सीजन में वह एक दुर्घटना के कारण खेल से बाहर रहे थे. पंत इस साल के ऑक्शन में मोटी कीमत पर किसी टीम में शामिल हो सकते हैं. कई ऐसी टीमें हैं जो कप्तान और एक आक्रामक बल्लेबाज की तलाश में हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में क्या होगा भारत का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन, अश्विन या जडेजा किसे मिलेगी जगह
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
पंत ने आईपीएल में कुल 111 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3284 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 35.31 और स्ट्राइक रेट 148.93 है. इसके साथ ही उनके नाम 75 कैच और 23 स्टंपिंग दर्ज हैं. उनकी यह रिकॉर्ड उन्हें नीलामी में सबसे अधिक डिमांड वाले खिलाड़ियों में शामिल करती है.