Vistaar NEWS

IPL 2025: इस चोटिल खिलाड़ी की जगह खेल सकते हैं शार्दुल ठाकुर, ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

Shardul Thakur and Mohsin Khan

शार्दुल ठाकुर और मोहसिन खान

IPL 2025: कल से आईपीएल के 18वें सीजन शुरु होने वाला है. पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. वे एलएसजी में शामिल हो सकते हैं. गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल को मौका दिया जा सकता है.

मोहसिन चोटिल, शार्दुल की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स में दाबा किया जा रहा है कि चोटिल मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स दावा किया गया है कि शार्दुल टीम के साथ विशाखापत्तनम पहुंच गए हैं. वहां दिल्ली के खिलाफ पहला मैच खेला जाएगा.

मुश्किल से गुजर रही है LSG

LSG की ऑक्शन के बाद दमदार नजर आ रही थी. लेकिन सीजन शुरु होते-होते कई मुश्किलों से घिर गई है. टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मयंक यादव और आवेश खान भी चोटिल चल रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या दोनों गेंदबाज सीजन के पहले मैच से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें: आंद्रे सिद्धार्थ से लेकर वैभव सुर्यवंशी तक…IPL 2025 में इन अनकैप्ड युवाओं पर रहेंगी सबकी नजरें

आईपीएल 2025 के लिए LSG का स्कवाड

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के

Exit mobile version