Vistaar NEWS

‘मेरे शतक को मत देखो’, आखिरी ओवर में Shreyas Iyer को स्ट्राइक ना देने पर शशांक सिंह ने खोला राज

Shreyas Iyer and Shashank Singh

श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह (फोटो- IPL)

GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हरा दिया. पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की धमाकेदार पारियों के दम पर 243 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. जिसे गुजरात चेज नहीं कर सकी. इस मैच में अय्यर ने 97 रन की नाबाद पारी खेली. वे अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए.

आखिरी तीन ओवरों में अय्यर ने केवल 4 बॉल खेली और 20वें ओवर में उनको स्ट्राइक ही नहीं मिली. साथी बल्लेबाजा शशांक सिंह ने 20वें ओवर में सभी बॉल खेलीं और 23 रन बटौरे. मैच के बाद शशांक ने बताया कि कप्तान अय्यर ने ही उन्हें सिंगल लेने की जगह मैरिट पर शोट खेलने को कहा. अय्यर की इस सेल्फलेस अप्रोच की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

‘मेरे शतक को मत देखो’

मैच के बाद शशांक सिंह ने बताया कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने ही उन्हें टीम के हित पर ध्यान देने को कहा था. शशांक ने कहा, “श्रेयस अय्यर ने मुझे पहली गेंद से ही कह दिया था कि ‘मेरे शतक को मत देखो’ – बस अपने शॉट खेलो, मैं खुश हूँ.”

इसके बाद शंशाक ने मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर में 5 चौकों के साथ 23 रन बनाए. जिससे टीम का स्कोर 243 तक पहुंच सका. अगर ने अय्यर को स्ट्राइक पर लाकर शतक पर ध्यान देते तो टीम का स्कोर कम रह सकता था. शायद मैच के परिणाम पर ही इसका असर पड़ सकता था.

इसके अलावा शशांक ने जमकर श्रेयस अय्यर की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा, “श्रेयस एक ऐसे कप्तान हैं जो इंस्टिंक्ट पर काम करते हैं – यही कारण है कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं.”

यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात पहुंचे सिराज की शशांक सिंह ने ली जमकर खबर, आखिरी ओवर में ठोंके 5 चौके, शतक पूरा नहीं कर पाये श्रेयस

Exit mobile version