Vistaar NEWS

IPL 2025: स्टार्क-पंत और श्रेयस दो करोड़ के बेस प्राइस पर, स्टोक्स लेंगे ब्रेक, इस कीमत पर रजिस्टर हुए सारे खिलाड़ी

IPL 2025

IPL 2025

IPL 2025: रिटेंशन के बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले है. यह दूसरा मौका है जब आईपीएल ऑक्शन भारत के बाहर हो रहा है. आईपीएल 2024 का ऑक्शन भी देश के बाहर दुबई में हुआ था. इस बार 1574 खिलाड़ियों ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है.

भारतीय स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है. इन सभी को इस बार रिटेन नहीं किया गया था. ये सभी खिलाड़ी ऑक्शन में हॉट-पिक साबित हो सकते हैं.

स्टार्क और आर्चर भी लिस्ट में, लेकिन स्टोक्स ने चुना आराम

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले मिचेल स्टार्क इस बार दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. उन्हें 2024 में केकेआर ने 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था और 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था. जोफ्रा आर्चर, जो 2023 के बाद से आईपीएल नहीं खेले हैं, उन्होंने भी दो करोड़ के बेस प्राइस पर वापसी की है. वहीं, बेन स्टोक्स ने वर्कलोड और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इस बार आईपीएल से बाहर रहने का फैसला किया है.

भारतीय खिलाड़ियों में सरफराज कम कीमत पर

पेसर मोहम्मद शमी, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से चोटिल रहे हैं, उन्होंने भी खुद को दो करोड़ के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है. खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इस बेस प्राइस पर ऑक्शन में हिस्सा लेने का निर्णय लिया है. पृथ्वी शॉ और सरफराज खान, जिन्हें पिछले ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था, इस बार 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है.

जेम्स एंडरसन भी आईपीएल में शामिल

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जिन्होंने 2014 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी आईपीएल में नहीं खेले, ने इस बार 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर्ड करवाया है. एंडरसन ने संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी, और आईपीएल में उनकी उपस्थिति को लेकर क्रिकेट जगत में खासा उत्साह है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के 36वें जन्मदिन पर फैन ने तोहफे में दी खास पेंटिंग, वायरल हुआ वीडियो

हर टीम के पास 120 करोड़ का पर्स

इस बार प्रत्येक टीम के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध है. रिटेंशन के बाद, पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स बचा है.

पंजाब किंग्स-110.5 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़
गुजरात टाइटन्स- 45 करोड़

विदेशी खिलाड़ियों के लिए नई शर्तें

इस साल आईपीएल ऑक्शन के नियमों में विदेशी खिलाड़ियों के लिए बदलाव किया गया है. अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड नहीं करता है, तो उसे मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिलेगी. केवल खिलाड़ी के होम बोर्ड द्वारा प्रमाणित चोट या मेडिकल कंडीशन के मामले में ही इस नियम का अपवाद हो सकता है.

Exit mobile version