IPL 2025: अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकार पहला खिताब जीत लिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 190 रन का टारगेट दिया. जिसे पंजाब की टीम हासिल नहीं कर सकी. इस जीत के साथ ही विराट कोहली का 17 सालों का इंतजार खत्म हो गया. लेकिन 11 साल बाद दुसरी बार फाइनल में पहुंची पंजाब की टीम को अभी और इंतजार करना होगा. आइए जानते हैं फाइनल मैच में पंजाब की हार के पीछे की बड़ी वजहें.
पंजाब की बल्लेबाजी बनी वजह
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गवाकर 190 रन बनाए. लेकिन पहले ऐसा लग रहा था कि आरसीबी 200 रन के मार्क को पार कर जाएगी. लेकिन पंजाब की गेंदबाजी ने आखिरी तीन ओवरों में दमदार गेंदबाजी से लगातार विकेट गिराए और टीम को 190 रन पर ही रोक दिया. रन चेज में पंजाब की टीम प्रेशर में दब गई. फाइनल से पहले कहा जा रहा था. पंजाब की युवा टीम आरसीबी पर भारी पड़ सकती है. लेकिन यह पंजाब की सबसे बड़ी कमजोजी साबित हुई.
प्रभसिमरन लगातार हो रहे थे फ्लॉप
प्रभसिमरन सिंह ने 22 गेंदों में 26 रन की पारी खेली. उनको एक जीवनदान भी मिला, पर उसका फायदा नहीं उठा सके. प्रभसिमरन ने भले ही पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन किया हो. लेकिन लगातार तीन नॉकआउट मैचों में फ्लॉप हो गए. टी20 क्रिकेट में स्ट्रॉइक रेट अहम होती है. प्रभसिमरन ने डॉट बॉल खेलकर अपने बाद आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा दिया.
कप्तान अय्यर का विकेट रहा निर्णायक
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला इस मैच में नहीं बोला. उन्होंने केवल एक रन बनाया और रोमारियो शेफर्ज का शिकार बन गए. क्वालिफायर-2 में अय्यर ने मुंबई के सामने दमदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मुकाबले में उनसे कुछ ऐसी ही उम्मीद थी. लेकिन उनका विकेट गिरते ही टीम बिखर गई. सीजन की शुरुआत से ही अय्यर टीम की धुरी रहे हैं और उनके आउट होते ही टीम एक बार फिर बिखर गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी की जीत के बाद पूर्व मालिक विजय माल्या का पोस्ट वायरल, बेटे सिड का वीडियो भी आया सामने
