Vistaar NEWS

IPL 2025: अब तीन बॉल से होंगे मैच, गेंद पर सलाइवा भी लगा सकेंगे खिलाड़ी, नए सीजन में बदलेंगे ये नियम

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या

IPL 2025: कुछ ही दिनों में आईपीएल का 18वां सीजन शुरु होने वाला है. पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. नए सीजन में कई नियमों में बदलाव हो सकता है. इस बार एक मैच में तीन बॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, गेंदबाजों को बॉल पर सलाइवा लगाने कि अनुमति भी मिल जाएगी. ये बदलाव गेम के पेस और नतीजों पर भी असर डाल सकते हैं.

एक मैच में तीन नई बॉल होंगी इस्तेमाल

आईपीएल 2025 से मैच के दौरान तीन नई बॉल्स का इस्तेमाल किया जाएगा. तीसरी नई बॉल दुसरी पारी के 11वें ओवर से इस्तेमाल होगी. इसे ओस के असर को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. फील्ड अंपायर ये तय करेंगे कि नई बॉल का इस्तेमाल करना है या नहीं. दिन में खेले जाने वाले मुकाबलों में 2 नई बॉल से ही मैच खेला जाएगा.

तीसरी नई बॉल के आने से पिछले सीजन के मुकाबले इस बार कई चीजें बदल जाएंगी. चेस कर रही टीमों को होने वाला फायदा कम हो जाएगा. जिससे टॉस जीतने का मैच पर प्रभाव कम हो जाएगा. टीमें स्पिनरों से निर्भरता कम कर देंगी और तेज गेंदबाजी को बढ़ावा मिलेगा. नई बॉल के आने के बाद मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजी करना और भी कठिन हो जाएगा.

गेंद पर सलाइवा लगाने की मिली मंजूरी

आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों को गेंद पर सलाइवा लगाने के मंजूरी मिल गई है. कोविड-19 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंद पर सलाइवा लगाने पर बैन लगा दिया था. सभी खिलाड़ी गेंद पर पसीना लगाकर काम चला रहे थे. लेकिन अब इस साल से आईपीएल में ये नियम बदलव दिया गया है. इसका असर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: अब तक 17 सीजन में ये 7 टीमें बनीं चैंपियंन, क्या इस बार आईपीएल को मिलेगा नया विजेता?

Exit mobile version