Vistaar NEWS

IPL 2025: मुंबई इंडियस को लगा बड़ा झटका, विग्नेश पुथुर चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर, यह खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

Vignesh Puthur

विग्नेश पुथुर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने शुरुआती झटकों के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. टीम को अब बड़ा झटका लगा है. युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं. पुथुर की जगह रघु शर्मा को टीम का शामिल किया है. मुंबई आज राजस्थान के खिलाफ जयपुर में अपना 11वां मैच खेलेगी.

31 साल के रघु शर्मा को विग्नेश की जगह टीम में शामिल किया गया है. रघु ने अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैचौं में 57 विकेट लिए हैं. उन्होंने ने अब तक केवल 3 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. उनको मुंबई ने 30 लाख रुपये की प्राइस पर शामिल किया है.

मुंबई की दमदार वापसी

मुंबई ने सीजन की धीमी शुरुआत की थी. पहले पांच मैचों में टीम को केवल एक जीत मिली थी. इसके बाद अगले 5 मैचों में लगातार पांच जीत दर्ज की है. टीम प्लेऑफ में पहुंचने से केवल दो जीत दूर है. पिछले सीजन की निराशा के बाद इस सीजन टीम ने बताया है कि क्यों वो पांच बार की चैंपियंन है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 18वें सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई चेन्नई, जानें पांच बार की चैंपियंन टीम से कहां हुई चूक

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉप्ली, रघु शर्मा, मिचेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत.

Exit mobile version