Vistaar NEWS

IPL 2025: क्या आखिरी बार आईपीएल के इस सीजन में नजर आएंगे धोनी? क्रिप्टिक मैसेज के साथ पहुंचे चेन्नई

MS Dhoni

एमएस धोनी

IPL 2025: आईपीएल के स्टार और सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी नए सीजन के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं. आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से ईडन गार्डन में केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के साथ होगी. अगले दिन एमएस धोनी की सीएसके का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. धोनी जब चेन्नई पहुंचे तो सीएसके ने एक वीडियो जारी किया. धोनी कल जब चेन्नई पहुंचे तो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उनकी काली टीशर्ट पर सफेद रंग से कुछ निशान बने हुए थे. कुछ देर बाद फैंस ने इसे डिकोड किया पता चला कि उसका क्या मतलब है.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1894701478456996106

हो सकता है आखिरी आईपीएल

पिछले दो तीन साल से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल धोनी का आखिरी आईपीएल होगा. लेकिन हर साल एक बाद मैदान पर नजर आते हैं. जिससे उनके फैंस को मजा आता है. लेकिन इस बार धोनी अपनी टी-शर्ट पर वन लास्ट टाइम लिखकर आए. सोशल मीडिया पर जब इसका मजलब वायरल हुआ तो सभी फैंस कयास लगाने लगे की क्या ये साल आईपीएल में धोनी का आखिरी साल हो सकता है.

शानदार रहा है आईपीएल करियर

43 साल धोनी अब तक सभी आईपीएल सीजन में खेलते नजर आए हैं. उन्होंने पांच बार चेन्नई को आईपीएळ का खिताब भी जिताया है. पिछले आईपीएल में धोनी ने कप्तानी छोड़ कर गाइवाड को दी थी और एख खिलाड़ी के तौर पर सभी 14 मैचो में टीम से साथ खेलते नजर आए थे. तब भी उनके इस कदन को रिटायरमेंट की ओर बढ़ते देखा गया था.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर! इंग्लैंड के बाहर होने के बाद रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस, जानें समीकरण

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई की टीम

रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ

Exit mobile version