IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां शुरु हो गई है. सभी टीमें 15 नवंबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर देंगी. इसके बाद दिसंबर के तीसरे हफ्ते में मिनी ऑक्शन होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिनी ऑक्शन अबू धाबी में हो सकता है. पहले ये दावा किया जा रहा था मिनी ऑक्शन भारत में किया जाएगा. लेकिन भारत में त्यौहार और शादी सीजन के चलते देश के बाहर ले जाया जा रहा है.
अबू धाबी में होगा मिनी ऑक्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL 2026 की मिनी-ऑक्शन के लिए अबु धाबी सबसे प्रबल दावेदार है. संयुक्त अरब अमीरात के इस शहर में नीलामी का आयोजन दिसंबर के मध्य में होने की उम्मीद है. तारीखें 15 या 16 दिसंबर हो सकती हैं. यह लगातार तीसरा मौका होगा जब IPL नीलामी भारत से बाहर आयोजित होगी. पिछली दो नीलामी दुबई और जेद्दाह (सऊदी अरब) में हुई थी. अबु धाबी के अलावा, ओमान और कतर जैसे ऑप्शनों पर भी विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL Player Blackmail Case: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को मिली धमकी, युवा क्रिकेटर को फोन करके लड़की कर रही थी ब्लैकमेल
रिटेनशन की आखिरी तारीख
ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों की रिटेनशन लिस्ट जारी करनी होती है. जिसमें सभी रिटेन खिलाड़ियों के नाम होते हैं. इस साल शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी टीमों को 15 नबंवर तक अपनी रिटेनशन लिस्ट जारी करनी होगी. इसके एक महीने बाद मिनी ऑक्शन होगा. वहीं, अब तक ऑक्शन की जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आईपीएल 2023 का ऑक्शन दुबई और 2024 का जेद्दा (सऊदी अरब) में हुआ था. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी देश के बाहर हो सकता है.
