Vistaar NEWS

IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर पर सीएसके ने लगाई 14 करोड़ की बोली, ग्रीन अब तक के सबसे महंगी खिलाड़ी

IPL 2026 Auction LIVE

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए आज सभी टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी है. अबू धाबी में हो रहे मिनी ऑक्शन में आज 19वें सीजन के लिए सभी 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इस बार ऑक्शन के लिए कुल 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन केवल 77 स्लॉट ही भरे जाने हैं. इस मिनी ऑक्शन नें ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन और भारत के वेंकटेश अय्यर पर सबकी नजरें रहेंगी.

किशन डंडौतिया

मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने 9.20 करोड़ की कीमत पर खरीदा

किशन डंडौतिया

मैथ्यू शॉर्ट को 1.50 करोड़ की कीमत सीएसके ने खरीदा

किशन डंडौतिया

अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी

कैमरून ग्रीन (केकेआर)- 25.20 करोड़

महीशा पथिराना (केकेआर)- 18 करोड़

कार्तिक शर्मा (सीएसके)- 14.20 करोड़

प्रशांत वीर (सीएसके)- 14.20 करोड़

आकिब डार (डीसी)- 8.40 करोड़

किशन डंडौतिया

बिग्नेश पुथुर बेस प्राइस पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल

किशन डंडौतिया

सिमरजीत सिंह अनसोल्ड रहे

किशन डंडौतिया

कार्तिक त्यागी को KKR ने 30 लाख रुपये में खरीदा

किशन डंडौतिया

चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर को 14.2 करोड़ की कीमत पर खरीदा

किशन डंडौतिया

दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू-कश्मीर के आकिब डार को 8.40 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है. डार की बेस प्राइस केवल 30 लाख रुपये की थी.

किशन डंडौतिया

रवि बिश्नोई को RR ने 7.2 करोड़ में खरीदा

किशन डंडौतिया

एनरिक नॉर्टजे को LSG ने 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा

किशन डंडौतिया

राहुल चाहर अनसोल्ड रहे

किशन डंडौतिया

महीसा पथिराना को केकेआर ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा

किशन डंडौतिया

जैकेब डफी को RCB ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा

किशन डंडौतिया

गेराल्ड कोएत्ज़ी अनसोल्ड रहे

किशन डंडौतिया

क्विंटन डी कॉक को MI ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा

किशन डंडौतिया

न्यूजीलैंड के फिन ऐलन को केकेआर ने बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है.

किशन डंडौतिया

वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ की कीमत पर खरीद लिया है.

किशन डंडौतिया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने वानिंदु हसरंगा को 2 करोड़ रुपये पर खरीदा.

किशन डंडौतिया

दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस पर डेविड मिलर को शामिल किया.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ की कीमत पर खरीद लिया है.

किशन डंडौतिया

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन के लिए केकेआर और सीएसके में जंग चल रही है.

किशन डंडौतिया

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे पहले राउंड में रहे अनसोल्ड!

किशन डंडौतिया

मिनी ऑक्शन में ये खिलाड़ी रहेंगे हॉट पिक्स

कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, क्विंटन डी कॉक, मथीशा पथिराना, जैकब डफी, डेवोन कॉनवे, डेविड मिलर, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, रचिन रवींद्र, जेसन होल्डर, एनरिक नॉर्टजे, वानिंदु हसरंगा, गेराल्ड कोएत्ज़ी

किशन डंडौतिया

मिना ऑक्शन के लिए टीमों का पर्स

केकेआर – 64.3 करोड़
सीएसके – 43.4 करोड़
एसआरएच – 25.5 करोड़
एलएसजी – 22.9 करोड़
डीसी – 21.8 करोड़
आरसीबी – 16.4 करोड़
आरआर – 16.05 करोड़
ग्रेटर रॉयल्स – 12.9 करोड़
पीबीकेएस – 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़

Exit mobile version