IPL 2026 Auction: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में मध्य प्रदेश (MP) के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. इस मिनी ऑक्शन में प्रदेश के कुल 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 5 खिलाड़ियों को खरीदार मिले. इन खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर, मंगेश यादव और कुलदीप सेन के नाम शामिल हैं. इस ऑक्शन की सबसे बड़ी खबर मंगेश यादव रहे, जिन्होंने अपनी बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा कीमत हासिल कर सबको चौंका दिया. वहीं, स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के लिए यह ऑक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.
रातों-रात करोड़पति बने मंगेश
मध्य प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ी मंगेश यादव इस ऑक्शन के ‘अनकैप्ड’ सितारों में से एक बनकर उभरे. उनको 5.2 करोड़ रुपये की कीमत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल किया है. मंगेश को खरीदने के लिए आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बड़ी जंग लड़ी और आखिर में बेस प्राइस (30 लाख) से 17 गुना ज्यादा की बोली लगाकर टीम में शामिल किया. इतनी बड़ी रकम मिलना उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है.
Starts at INR 30 Lakh..
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
..SOLD for INR 𝟱.𝟮 𝗖𝗿𝗼𝗿𝗲 😮
Pacer Mangesh Yadav will play for defending champions @RCBTweets ❤️#TATAIPL | #TATAIPLAuction pic.twitter.com/RH2vAwzmcQ
अय्यर की कीमत में भारी गिरावट
भारतीय टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के लिए यह नीलामी थोड़ी निराशाजनक रही. उनकी पिछली कीमत के मुकाबले इस बार 239% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. उन्हें 7 करोड़ की कीमत पर आरसीबी ने खरीदा है. पिछले साल केकेआर ने उन्हें 23 करोड़ की मोटी कीमत चुकाई थी. उनके आने से आरसीबी के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.
अक्षत रधुवंशी को मिले 3 करोड़
बल्लेबाज अक्षत रधुवंशी को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 3 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. 30 लाख की बेस प्राइस वाल अक्षत को अपना बनाने के लिए होड़ लग गई थी. एमपी लीग में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. इसके साथ कुलदीप सेन को पंजाब किंग्स ने 80 लाख रुपये और शिवांग कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव? जिन पर RCB ने लगाया 5.20 करोड़ का दांव
