Vistaar NEWS

26 मार्च से IPL-2026 महासंग्राम, ऑक्शन में KKR के पास सबसे ज्यादा बजट, PSL से फिर होगा टकराव

IPL 2026 dates

26 मार्च से IPL-2026 का आगाज

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का शुभारंग 26 मार्च से हो जाएगा, जो 31 मई तक चलेगा. हालांकि, अभी सिर्फ इसकी डेट ही आई है. BCCI ने पूरे मुकाबलों का शेड्यूल जारी नहीं किया है. आईपीएल से पहले टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. पिछले साल 2025 का आईपीएल 3 जून को अहमदाबाद में खेला गया था. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत को अपने नाम दर्ज किया.

आईपीएल का 19वां सीजन पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप समापन के बाद करीब 3 हफ्ते बाद शुरू होगा. जिस दौरान भारत में आईपीएल शुरू होगा, उसी समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी शुरू होगा. यानी दोनों की तारीखें एक-दूसरे से टकराएंगी. जानकारी के अनुसार, पीएसएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 3 मई तक किया जाएगा. यानी दोनों की शुरुआत एक ही समय पर होगी लेकिन समापन पाकिस्तान का पहले होगा.

आज होगी नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. जिसके लिए सभी टीमें आज यानी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले IPL 2026 ऑक्शन की तैयारियों पर जुट गई हैं. कुछ ही देर में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होने वाली है. इस नीलामी के लिए 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें कुल 77 स्लॉट हैं, जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए है. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 13 स्लॉट है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 10 स्लॉट खाली हैं.

ये भी पढ़ेंः ‘मैं भड़ास निकालना चाहता हूं…’, इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर अनुपम खेर ने जताई नाराजगी, शेयर किया Video

केकेआर का सबसे ज्यादा बजट

IPL में सबसे बड़ा बजट केकेआर का है. केकेआर के पास करीब 64 करोड़ 30 लाख रुपए उपलब्ध हैं, जो सबसे ज्यादा है. इसके बाद चेन्नई के पास 43 करोड़ 40 लाख रुपए का बजट है. अब सबकी निगाहें आज होने वाली नीलामी पर टिकी हैं. इस बार का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में आयोजित किया गया है, जहां कुल 350 खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों की किस्मत बदलने के लिए नीलामी में उतरेंगे. भारतीय समयानुसार 2 बजकर 30 मिनट से नीलामी शुरू हो जाएगी.

Exit mobile version