Vistaar NEWS

IPL 2026: डेवाल्ड ब्रेविस से लेकर आयुष म्हात्रे तक…मिनी ऑक्शन से पहले टीमें इन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को कर सकती हैं रिटेन

IPL 2026 Replacement Players Retention List in hindi

डेवाल्ड ब्रेविस (Photo-IPL)

IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन की तैयारियां शुरु हो गई है. मिनी ऑक्शन से पहले टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट पर विचार कर रही हैं. पिछले आईपीएल सीजन में हर बार की तरह टीमों ने बीच सीजन में रिप्लेस्मेंट के तौर पर खिलाड़ी साइन किए थे. इनमें से कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. जिनमें डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, उरविल पटेस, कॉर्बिन बॉश जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. आइए नजर डालते हैं कि मिनी ऑक्शन से पहले कौन से रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को टीम रिटेन कर सकती हैं.

चेन्नई में बने रह सकते हैं ब्रविस और म्हात्रे

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2025 आईपीएल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टीम शुरु से ही अपने रंग में नजर नहीं आई और चोटें भी टीम के लिए सिरदर्द बन गई. टीम में आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और उरविल पटेल को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. तीनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बेहद प्रभावित किया. आयुष ने 7 मैचों में 240, ब्रेविस ने 6 मैचों में 225 और पटेल ने 3 मैचों नें 200 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए थे. सभी ने चेन्नई के टॉप ऑर्डर को घातक बना दिया था. सीएसके तीनों खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Virat Kohli: अपने शानदार करियर में विराट कोहली ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड, इन 5 को तोड़ना नहीं है आसान

ये खिलाड़ी भी होंगे रिटेन

आरसीबी ने देवदत्त पड्डिकल के चोटिल होने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया था. मयंक ने क्लाविफायर-1 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में 95 रन बनाए थे. उन्हें आरसीबी रिटेन कर सकती हैं. इसके साथ पंजाब किंग्स मिच ओवन, मुंबई इंडियस कॉर्बिन बॉश, सनराइजर्स हैदराबाद हर्ष दुबे और लखनऊ सुपर जाइंट्स शार्दुल ठाकुर को रिटेन कर सकती है.

Exit mobile version