Vistaar NEWS

IPL Mega Auction: विल जैक्स मुंबई के लिए खेलेंगे, सरफराज को नहीं मिला खरीदार, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की चमकी किस्मत

IPL Mega Auction LIVE

आईपीएल मेगा ऑक्शन

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन साउदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. आज ऑक्शन का दूसरा दिन है. पहले दिन ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ की रिकॉर्ड बोली में खरीदा. ये आईपीएल का 18वां ऑक्शन है. इस बार ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें से 204 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा. ऑक्शन में खर्च करने के लिए सभी 10 टीमों के पास टोटल 641.5 करोड़ रुपये थे, जिसमें से पहले दिन टीमों ने खरीदारी की है. अब बचे हुए पैसों में इन टीमों को दूसरे दिन बोली लगानी है.
Kamal Tiwari

देवदत्त पड़िकल को आरसीबी ने 2 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने 1.50 करोड़ में, ग्लेन फिलिप को 2 करोड़ में गुजरात ने खरीदा.

Kamal Tiwari

13 साल के वैभव सूर्यवंशी की चमकी किस्मत, 1.10 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा.

Kamal Tiwari

नाथन एलिस को 2 करोड़ में CSK ने खरीदा.

Kamal Tiwari

सरफराज खान को कोई खरीदार नहीं मिला.

Kamal Tiwari

प्रियांश आर्या को 3.8 करोड़ में पंजाब ने खरीदा.

Kamal Tiwari

अल्जारी जोसेफ अनसोल्ड रहे. एटकिंसन भी अनसोल्ड रहे.

Kamal Tiwari

टॉप्ली को मुंबई ने 75 लाख और कुलदीप सेन को 80 लाख में पंजाब ने खरीदा.

Kamal Tiwari

फजलहक फारुकी को राजस्थान ने 2 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

जयंत यादव को 75 लाख में गुजरात ने खरीदा.

Kamal Tiwari

मिशेल सैंटनर को 2 करोड़ में मुंबई ने खरीदा.

Kamal Tiwari

सिकंदर रजा अनसोल्ड रहे. ब्रैंडन किंग भी अनसोल्ड रहे. पथुम निशंका को भी कोई खरीदार नहीं मिला.

Kamal Tiwari

स्टीव स्मिथ में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Kamal Tiwari

गुरजपनीत सिंह को 2.20 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा.

Kamal Tiwari

आकाश सिंह को 30 लाख में लखनऊ ने खरीदा.

Kamal Tiwari

युद्धवीर सिंह को 35 लाख में राजस्थान ने खरीदा.

Kamal Tiwari

उमेश यादव अनसोल्ड रहे, हरनूर पन्नू को पंजाब ने 30 लाख में खरीदा.

Kamal Tiwari

जयदेव उनदकट को SRH ने 1 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

नवीन-उल-हक अनसोल्ड रहे. जोश फिलिप भी अनसोल्ड रहे.

Kamal Tiwari

नुवान तुषारा को 1.6 करोड़ में RCB ने खरीदा.

Kamal Tiwari

ईशांत शर्मा को 75 लाख में गुजरात ने खरीदा. उमरान मलिक को किसी टीम ने नहीं खरीदा.

Kamal Tiwari

स्पेंसर जॉनसन को केकेआर ने 2.8 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

साई किशोर को 2 करोड़ में गुजरात ने खरीदा.

Kamal Tiwari

अजमतुल्लाह ओमरजई को पंजाब ने 2.4 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

विल जैक्स को 5.25 करोड़ में मुंबई ने खरीदा.

Kamal Tiwari

दीपक हुडा को 1.70 करोड़ में CSK ने खरीदा.

Kamal Tiwari

टिम डेविड को RCB ने 3 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

मोइन अली को ऑक्शन के पहले राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला.

Kamal Tiwari

शाहबाज अहमद को 2.4 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा.

Kamal Tiwari

शरफेन रदरफोर्ड को 2.6 करोड़ में गुजरात ने खरीदा.

Kamal Tiwari

मनीष पांडे को 75 लाख में कोलकाता ने खरीदा.

Kamal Tiwari

डेवाल्ड ब्रेविस और बेन डकेट अनसोल्ड रहे.

Kamal Tiwari

एम सिद्धार्थ को 75 लाख में लखनऊ ने खरीदा.

Kamal Tiwari

मुकेश चौधरी को 30 लाख में CSK ने खरीदा.

Kamal Tiwari

गुरनूर ब्रार को गुजरात टाइटंस ने 1.30 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

स्वप्निल सिंह को 35 लाख में दिल्ली ने खरीदा था लेकिन RTM के बाद RCB ने 50 लाख में खरीदा.

Kamal Tiwari

अरशद खान को 1.3 करोड़ में गुजरात ने और दर्शन नालकंडे को 30 लाख में दिल्ली ने खरीदा. अनुकूल रॉय अनसोल्ड रहे.

Kamal Tiwari

अंशुल कंबोज में दिल्ली में दिलचस्पी दिखाई लेकिन, चेन्नई ने 3.40 करोड़ में बोली लगाकर खरीदा.

Kamal Tiwari

शेख रसीद को 30 लाख में चेन्नई ने खरीदा.

Kamal Tiwari

शुभम दुबे को 80 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. माधव कौशिक अनसोल्ड रहे.

Kamal Tiwari

आदिल रशीद और केशव महाराज में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

Kamal Tiwari

अकील हुसैन में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Kamal Tiwari

अफगान स्पिन मुजीब में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई..वहीं गजनफर को 4.80 करोड़ में मुंबई ने खरीदा.

Kamal Tiwari

लॉकी फर्ग्यूसन को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा

Kamal Tiwari

आकाश दीप के लिए लखनऊ और पंजाब की टीमें बोली लगा रही थीं. लेकिन लखनऊ ने 8 करोड़ में बाजी मारी.

Kamal Tiwari

दीपक चाहर को 9.25 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा

Kamal Tiwari

मुकेश कुमार को 8 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.

Kamal Tiwari

भुवनेश्वर कुमार को RCB ने 10.75 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

Kamal Tiwari

जेराल्ड कोट्जिया को गुजरात टाइटंस ने 2.40 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

तुषार देशपांडे को 6.50 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

Kamal Tiwari

जॉस इंग्लिस को 2.60 करोड़ में पंजाब ने खरीदा.

Kamal Tiwari

रॉयल रिकल्टन को मुंबई ने एक करोड़ में खरीदा, साई होप को कोई खरीदार नहीं मिला.

Kamal Tiwari

नीतीश राणा को 4.20 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

Kamal Tiwari

क्रनल पांड्या को 5.75 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा.

Kamal Tiwari

डारेल मिचेल में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Kamal Tiwari

मार्को यानसेन में पंजाब में दिलचस्पी दिखाई लेकिन, गुजरात के बोली में आ जाने के बाद दोनों टीमों के बीच रेस देखने को मिली और आखिर में 7 करोड़ में पंजाब ने बोली जीती.

Kamal Tiwari

सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा

Kamal Tiwari

शार्दूल ठाकुर पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई है. वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ में खऱीदा.

Kamal Tiwari

पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को किसी ने नहीं खरीदा है.

Kamal Tiwari

फाफ डुप्लेसी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदा. अजिंक्य रहाणे में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Kamal Tiwari

ऱॉवमेन पावेल को 1.5 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा.

Kamal Tiwari

ग्लेन फिलिप और केन विलियमसन में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

Kamal Tiwari

रहमनुल्लाह गुरबाज को 2 करोड़ के बेस प्राइज पर केकेआर ने खरीदा

Kamal Tiwari

फिल साल्ट में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. साल्ट के लिए KKR के साथ RCB की जबरदस्त रेस देखने को मिली. अंत में RCB ने साल्ट को 11.50 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

पहले राउंड में जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड रहे.

Kamal Tiwari

क्विंटन डिकॉक को लेकर हैदराबाद ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.60 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा.

Kamal Tiwari

मिचेल मार्श को 3.4 करोड़ में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

मार्कस स्‍टोइनिस को 11 करोड़ की कीमत पर पंजाब ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

वेंकटेश अय्यर आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

किशन डंडौतिया

आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी

1. ऋषभ पंत- 27 करोड़

2. श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़

3. मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़

4. वेंकटेश अय्यर- 23.75 करोड़

5. पैट कमिंस- 20.50 करोड़

किशन डंडौतिया

वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की कीमत पर केकेआर ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सूपर किंग्स ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को 4 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सूपर किंग्स ने RTM से खरीदा.

किशन डंडौतिया

ऑल-राउंडर हर्षल पटेल को 8 करोड़ की कीमत पर हैदराबाद ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

जेक फ्रेजर को 9 करोड़ की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स ने RTM से खरीदा. जेक पिछली साल भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

किशन डंडौतिया

डेविड वार्नर पहले राउंड में अनसोल्ड रहे.

किशन डंडौतिया

राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सूपर किंग्स ने खरीदा. राहुल की वेस प्राइस 75 लाख थी.

किशन डंडौतिया

डेव्हन कॉनवे को 6.25 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सूपर किंग्स ने एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल किया.

किशन डंडौतिया

देवदत्त पडिक्कल पहले राउंड में अनसोल्ड रहे.

किशन डंडौतिया

एडेन मार्करम को 2 करोड़ की वेस प्राइस पर LSG ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक को 6.25 करोड़ रुपये की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

Set-3 में शामिल हैं ये खिलाड़ी-

हैरी ब्रुक, डेव्हन कॉनवे, जेक फ्रेजर, एडेन मार्करम, देवदत्त पडिक्कल, राहुल त्रिपाठी, डेविड वार्नर

किशन डंडौतिया

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी हुए सोल्ड

1. अर्शदीप सिंह (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स

2. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 10.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स

3. श्रेयस अय्यर (भारत)- 26.75 करोड़, पंजाब किंग्स

4. जोस बटलर (इंग्लैंड)- 15.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स

5. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-11.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स

6. ऋषभ पंत (भारत)- 27 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स

7. मोहम्मद शमी (भारत)- 10 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद

8. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 7.5 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स

9. युजवेंद्र चहल (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स

10. मोहम्मद सिराज (भारत)- 12.25 करोड़, गुजरात टाइटन्स

11. लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)- 8.75 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

12. केएल राहुल (भारत)- 14 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स

किशन डंडौतिया

केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये की कीमत पर दिल्ली ने खरीदा. राहुल पिछली साल LSG का हिस्सा थे.

किशन डंडौतिया

लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ में RCB ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटन्स ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.

किशन डंडौतिया

युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की कीमत पर खरीद लिया है. किंग्स ने अर्शदीप सिंह को भी 8 करोड़ की कीमत पर खरीदा था.

किशन डंडौतिया

डेविड मिलर को 7.50 करोड़ की कीमत पर LSG ने खरीद लिया है. मिलर पिछले साल जीटी का हिस्सा थे.

किशन डंडौतिया

मोहम्मद शमी को 10 करोड़ की कीमत पर हैदराबाद ने खरीदा है.

किशन डंडौतिया

Set-2 में शामिल हैं ये खिलाड़ी-

युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

किशन डंडौतिया

आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी

1. ऋषभ पंत- 27 करोड़

2. श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़

3. मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़

4. पैट कमिंस- 20.50 करोड़

5. सैम करन- 18.50 करोड़

किशन डंडौतिया

ऋषभ पंत को 27 करोड़ की कीमत पर लखनऊ सुपर जाइंटस ने टीम में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलड़ी बन गए हैं.

किशन डंडौतिया

ऋषभ पंत को लेकर एलएसजी और आरसीबी के बीच जंग चल रही है.

किशन डंडौतिया

मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. स्टार्क पिछले साल केकेआर का हिस्सा थे.

किशन डंडौतिया

जॉस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने 15.75 करोड़ की कीमत पर टीम में शामिल कर लिया है. उनकी वेस प्रैइस 2 करोड़ रुपये थी.

Kamal Tiwari

श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, टूटा स्टार्क का रिकॉर्ड, अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब ने खरीदा

किशन डंडौतिया

श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बड़ी कीमत पर टीम में किया शामिल. अय्यर इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

किशन डंडौतिया

अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए पंजाब और दिल्ली में लगी होड़. 25 करोड़ के पार पहुंची बोली

किशन डंडौतिया

अर्शदीप सिंह आक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

किशन डंडौतिया

गुजरात टाइटन्स ने कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा.

Kamal Tiwari

अर्शदीप सिंह को पंजाब ने रिटेन नहीं किया था. अब 18 करोड़ में उन्हें फिर से खरीदा है.

किशन डंडौतिया

अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करके टीम में किया शामिल.

Exit mobile version