Vistaar NEWS

IPL Mega Auction: पंत-श्रेयस और वेंकटेश पर बरसे करोड़ों, मैक्सवेल को पंजाब ने ‘सस्ते’ में लपका

IPL

IPL

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन साउदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. ये ऑक्शन दो दिन तक चलेगा. ये आईपीएल का 18वां ऑक्शन है. आज 24 नवंबर को ऑक्शन का पहला दिन है. इस बार ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें से 204 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा. ऑक्शन में खर्च करने के लिए सभी 10 टीमों के पास टोटल 641.5 करोड़ रुपये हैं.
A view of the sea
Kamal Tiwari

रहमनुल्लाह गुरबाज को 2 करोड़ के बेस प्राइज पर केकेआर ने खरीदा

Kamal Tiwari

फिल साल्ट में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. साल्ट के लिए KKR के साथ RCB की जबरदस्त रेस देखने को मिली. अंत में RCB ने साल्ट को 11.50 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

पहले राउंड में जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड रहे.

Kamal Tiwari

क्विंटन डिकॉक को लेकर हैदराबाद ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.60 करोड़ में खरीदा.

Kamal Tiwari

ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा.

Kamal Tiwari

मिचेल मार्श को 3.4 करोड़ में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

मार्कस स्‍टोइनिस को 11 करोड़ की कीमत पर पंजाब ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

वेंकटेश अय्यर आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

किशन डंडौतिया

आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी

1. ऋषभ पंत- 27 करोड़

2. श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़

3. मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़

4. वेंकटेश अय्यर- 23.75 करोड़

5. पैट कमिंस- 20.50 करोड़

किशन डंडौतिया

वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की कीमत पर केकेआर ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सूपर किंग्स ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को 4 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सूपर किंग्स ने RTM से खरीदा.

किशन डंडौतिया

ऑल-राउंडर हर्षल पटेल को 8 करोड़ की कीमत पर हैदराबाद ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

जेक फ्रेजर को 9 करोड़ की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स ने RTM से खरीदा. जेक पिछली साल भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

किशन डंडौतिया

डेविड वार्नर पहले राउंड में अनसोल्ड रहे.

किशन डंडौतिया

राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सूपर किंग्स ने खरीदा. राहुल की वेस प्राइस 75 लाख थी.

किशन डंडौतिया

डेव्हन कॉनवे को 6.25 करोड़ की कीमत पर चेन्नई सूपर किंग्स ने एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल किया.

किशन डंडौतिया

देवदत्त पडिक्कल पहले राउंड में अनसोल्ड रहे.

किशन डंडौतिया

एडेन मार्करम को 2 करोड़ की वेस प्राइस पर LSG ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक को 6.25 करोड़ रुपये की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

Set-3 में शामिल हैं ये खिलाड़ी-

हैरी ब्रुक, डेव्हन कॉनवे, जेक फ्रेजर, एडेन मार्करम, देवदत्त पडिक्कल, राहुल त्रिपाठी, डेविड वार्नर

किशन डंडौतिया

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी हुए सोल्ड

1. अर्शदीप सिंह (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स

2. कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)- 10.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स

3. श्रेयस अय्यर (भारत)- 26.75 करोड़, पंजाब किंग्स

4. जोस बटलर (इंग्लैंड)- 15.75 करोड़, गुजरात टाइटन्स

5. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-11.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स

6. ऋषभ पंत (भारत)- 27 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स

7. मोहम्मद शमी (भारत)- 10 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद

8. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)- 7.5 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स

9. युजवेंद्र चहल (भारत)- 18 करोड़, पंजाब किंग्स

10. मोहम्मद सिराज (भारत)- 12.25 करोड़, गुजरात टाइटन्स

11. लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)- 8.75 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

12. केएल राहुल (भारत)- 14 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स

किशन डंडौतिया

केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये की कीमत पर दिल्ली ने खरीदा. राहुल पिछली साल LSG का हिस्सा थे.

किशन डंडौतिया

लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ में RCB ने खरीदा.

किशन डंडौतिया

मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटन्स ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.

किशन डंडौतिया

युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की कीमत पर खरीद लिया है. किंग्स ने अर्शदीप सिंह को भी 8 करोड़ की कीमत पर खरीदा था.

किशन डंडौतिया

डेविड मिलर को 7.50 करोड़ की कीमत पर LSG ने खरीद लिया है. मिलर पिछले साल जीटी का हिस्सा थे.

किशन डंडौतिया

मोहम्मद शमी को 10 करोड़ की कीमत पर हैदराबाद ने खरीदा है.

किशन डंडौतिया

Set-2 में शामिल हैं ये खिलाड़ी-

युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

किशन डंडौतिया

आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी

1. ऋषभ पंत- 27 करोड़

2. श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़

3. मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़

4. पैट कमिंस- 20.50 करोड़

5. सैम करन- 18.50 करोड़

किशन डंडौतिया

ऋषभ पंत को 27 करोड़ की कीमत पर लखनऊ सुपर जाइंटस ने टीम में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलड़ी बन गए हैं.

किशन डंडौतिया

ऋषभ पंत को लेकर एलएसजी और आरसीबी के बीच जंग चल रही है.

किशन डंडौतिया

मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ की कीमत पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. स्टार्क पिछले साल केकेआर का हिस्सा थे.

किशन डंडौतिया

जॉस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने 15.75 करोड़ की कीमत पर टीम में शामिल कर लिया है. उनकी वेस प्रैइस 2 करोड़ रुपये थी.

Kamal Tiwari

श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, टूटा स्टार्क का रिकॉर्ड, अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब ने खरीदा

किशन डंडौतिया

श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बड़ी कीमत पर टीम में किया शामिल. अय्यर इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

किशन डंडौतिया

अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए पंजाब और दिल्ली में लगी होड़. 25 करोड़ के पार पहुंची बोली

किशन डंडौतिया

अर्शदीप सिंह आक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

किशन डंडौतिया

गुजरात टाइटन्स ने कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा.

Kamal Tiwari

अर्शदीप सिंह को पंजाब ने रिटेन नहीं किया था. अब 18 करोड़ में उन्हें फिर से खरीदा है.

किशन डंडौतिया

अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करके टीम में किया शामिल.

Exit mobile version