IPL Player Blackmail Case: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के एक युवा क्रिकेटर विपराज निगम ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गए हैं. निगम को एक इंटरनेशनल नंबर से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे, जिसमें एक महिला ने उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी देते हुएस कुछ मांग कर रही थी. यह मामला अब पुलिस के पास पहुँच चुका है और जाँच शुरू कर दी गई है.
इंटरनेशनल कॉल से ब्लैकमेलिंग का प्रयास
विपराज निगम, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ और राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की ‘ए’ टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. विपराज निगम ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाली एक महिला थी, जिसने उनसे कुछ मांगें कीं. जब विपराज ने कॉल करने वाले का नंबर ब्लॉक कर दिया, तो उन्हें एक दूसरे इंटरनेशनल नंबर से फिर कॉल आया. महिला ने साफ धमकी दी और कहा, “अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो मैं तुम्हारा वीडियो वायरल कर और करियर बर्बाद कर दूंगी.”
यह भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले RR और CSK के बीच होगा ट्रेड! इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है अदला-बदली
पुलिस ने दर्ज किया मामला
निगम ने तुरंत इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नगर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और ब्लैकमेलिंग तथा धमकी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब कॉल डिटेल्स, डिजिटल सबूतों और खिलाड़ी से संपर्क करने के लिए इस्तेमाल किए गए इंटरनेशनल नंबरों की जाँच कर रही है. पुलिस अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये कॉल कहाँ से आई थीं और धमकियों के पीछे की असली मंशा क्या है.
